17.9 C
Raipur
Friday, January 17, 2025

पुलिस और नक्सलियों के बीच 13 घंटे तक मुठभेड़, जवानों ने मार गिराए 12 हार्डकोर नक्सली, तीन जिलों के हजारों जवानों ने चलाया ज्वाइंट ऑपरेशन…

रायपुर. न्यूजअप इंडिया
छत्तीसगढ़ के बीजापुर और तेलंगाना की सीमा पर सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 12 हार्डकोर माओवादियों को ढेर कर दिया। यह मुठभेड़ 16 जनवरी को हुई, जिसमें 5 महिला और 7 पुरुष माओवादी मारे गए। पुलिस और नक्सलियों के बीच यह मुठभेड़ 13 घंटों तक चली। दोनों ओर से रुक-रुक फायरिंग होती रही। इस ऑपरेशन को 3 हजार से ज्यादा जवानों ने अंजाम दिया। मुठभेड़ स्थल से आधुनिक हथियार, राकेट लॉचर, वायरलेस सेट और विस्फोट बरामद हुए हैं, जिनका उपयोग नक्सली हमेशा बड़े हमलों की तैयारी में करते थे।

बस्तर के आईजी पी. सुन्दरराज ने बताया कि मुठभेड़ पामेड़, बासागुड़ा और उसूर क्षेत्र के जंगलों में हुई। यह इलाका माओवादी गतिविधियों का गढ़ माना जाता है। सुरक्षाबलों को मुखबिर से सूचना मिली कि जंगल में नक्सलियों की मौजूदगी है। इसके बाद तीन जिलों सुकमा, बीजापुर और दंतेवाड़ा के हजारों जवानों ने इलाके को चारों ओर से घेर लिया। ऑपरेशन में डीआरजी सुकमा, डीआरजी बीजापुर, डीआरजी दंतेवाड़ा और एसटीएफ कोबरा की 204, 205, 206, 208, 210 और केरिपु 229 बटालियन शामिल थीं। जवानों और माओवादियों के बीच यह मुठभेड़ करीब 13 घंटे तक चली।

शव और भारी मात्रा में हथियार बरामद
मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों के शवों को जिला मुख्यालय लाया गया है, जिसमें नक्सलियों में PLGA बटालियन नंबर 1 और सेंट्रल रीजनल कमेटी (CRC) के सदस्य शामिल थे। सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के शवों के पास से अत्याधुनिक हथियार और हथियार बनाने के उपकरण भी जब्त किए। जवानों को सूचना मिली थी कि मारुड़बाका और पुजारीकांकेर के जंगलों में भारी संख्या में हथियारबंद नक्सली छिपे हैं। सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर ऑपरेशन को अंजाम दिया।

जवानों की कड़ी मेहनत से कामयाबी
मारे गए माओवादियों में कई बड़े नक्सली होने की संभावना जताई जा रही है। सुरक्षाबलों ने बताया कि मुठभेड़ में मारे गए माओवादी कंपनी सदस्यों का संबंध PLGA बटालियन से था, जो माओवादी गतिविधियों में अहम भूमिका निभाते हैं। यह ऑपरेशन नक्सल विरोधी अभियान की बड़ी सफलता है। इस कार्रवाई से नक्सलियों के मंसूबों पर करारा प्रहार हुआ है। सुरक्षाबलों का कहना है कि यह ऑपरेशन नक्सलियों के लिए बड़ी चेतावनी है। भविष्य में ऐसे अभियान जारी रहेंगे।

मुठभेड़ के बाद बरामद हथियार और सामान
मुठभेड़ के बाद 2 नग 303 रायफल, 1 नग 12 बोर रायफल, 1 नग 315 बोर रायफल, 1 नग बटालियन टेक्निकल टीम द्वारा निर्मित राकेट लॉचर, 3 नग बीजीएल लांचर सेल एवं पोच के साथ, 4 नग Muzzle Loading Rifle, औजार बनाने का उपकरण लेथ मशीन जिसे मौके पर नष्ट किया गया। इसके अलावा भारी मात्रा में wireless set, विस्फोटक सामग्री, नक्सल साहित्य, दैनिक उपयोगी सामान बरामद किया गया है।

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here