31 C
Raipur
Friday, August 29, 2025

वीरों को सलाम… छत्तीसगढ़ के 14 जांबाज पुलिसकर्मी होंगे सम्मानित, मिलेगा गैलेंट्री मेडल… विशिष्ट और सराहनीय सेवा पदक में इनका नाम… देखिए लिस्ट…

DELHI.RAIPUR. न्यूजअप इंडिया.कॉम
भारत के स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) के अवसर पर वीरता पुरस्कार यानी गैलेंट्री अवार्ड (Gallantry Award) पाने वाले पुलिसकर्मियों की लिस्ट जारी कर दी है। इस बार केंद्र सरकार छत्तीसगढ़ के 14 पुलिकर्मियों को उनकी बहादुरी, साहसिक कार्रवाई और कर्तव्यनिष्ठा के लिए इस सम्मान से नवाजेगी। यह राज्य के लिए गर्व की बात है और पुलिस विभाग की प्रतिबद्धता का प्रतीक भी है। विशिष्ट सेवा, सराहनीय सेवा पदक भी छत्तीसगढ़ को मिले हैं।

इस सम्मानित सूची में आईपीएस सुनील शर्मा का नाम प्रमुख है। सूची में शामिल सभी लोगों ने अपने-अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवा और साहसिक कार्रवाई से न सिर्फ अपराध नियंत्रण में अहम भूमिका निभाई बल्कि कानून व्यवस्था को मजबूत करने में भी अहम योगदान दिया है। बता दें कि आईपीएस सुनील शर्मा को अपराधियों के खिलाफ उनके बेखौफ और प्रभावी ऑपरेशनों के लिए जाना जाता है। सुनील शर्मा ने नक्सल इलाकों में जटिल अभियानों को सफलतापूर्वक अंजाम दिया है। वहीं आईपीएस और डीजीजी जेल हिमांशु गुप्ता विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पदक से सम्मानित होंगे।

क्‍या होता है गैलेंट्री अवार्ड जानिए…
गैलेंट्री अवार्ड वीरता और बलिदान के लिए भारत सरकार की तरफ से दिया जाता है। यह गैलेंट्री मेडल उन पुलिस अधिकारियों और जवानों को दिया जाता है, जिन्होंने अपने कर्तव्य निर्वहन में असाधारण साहस और वीरता का प्रदर्शन किया हो। यह पुरस्कार न केवल व्यक्तिगत बहादुरी का प्रतीक है, बल्कि पूरे पुलिस बल की कार्यकुशलता और समर्पण को भी दर्शाता है।

वीरता पुरस्कार पाने वाले अफसर और जवान

  • आईपीएस सुनील शर्मा
  • सब इंस्पेक्टर संजीव कुमार मदिले
  • मरकाम हरमा
  • मरकाम देवा
  • सिपाही रोशन गुप्ता
  • सिपाही सूरज कुमार मरकाम
  • सिपाही मांडवी सानू
  • कंपनी कमांडर करौद सिंह
  • सिपाही पुरुषोत्तम देवांगन
  • एएसआई रामू राम नाग
  • सिपाही कुंजराम जोगी
  • सिपाही वनजाम भीमा

मेरिटोरियस अवार्ड पाने वाले अफसर

  • आईपीएस और आईजी ध्रुव गुप्ता
  • आईपीएस प्रशांत कुमार ठाकुर
  • श्वेता राजमणि कमांडेंट
  • एसपी रवि कुमार कुर्रे
  • इंस्पेक्टर कौशल्या भट्ट
  • रोहित कुमार झा
  • कमलेश कुमार मिश्रा (इंस्पेक्टर)
  • प्लाटून कमांडर डालसिंह नामदेव
  • कंपनी कमांडर दिलीप कुमार सिन्हा
  • असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर सुशील कुमार बरुआ
Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here