धमतरी. न्यूजअप इंडिया
छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में पुलिस ने ठगी करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये आरोपी झाड़- फूंक से बीमारी का इलाज करने, शराब छुड़ाने, संतान प्राप्ति, भूत- प्रेत भगाने और घर से भूत प्रेत का गड़ा धन निकालने का झांसा देकर ठगी करते थे। आरोपियों ने गांव- गांव जाकर 14 लोगों से लाखों रुपये की ठगी को अंजाम दिया। शिकायत पर बाद मगरलोड पुलिस ने आरोपी पूरन साहू बैगा, रमाकांत साहू और भीष्म कुमार साहू को गिरफ्तार किया है।
निरीक्षक राजेश जगत ने बताया कि आरोपी बैगा पूरन साहू, रमाकांत साहू और भीष्म कुमार साहू लोगों को शारीरिक इलाज, शराब छुड़ाने, संतान प्राप्ति, घर बंधन, भूत-प्रेत भगाने और देवीय प्रकोप का भय दिखाकर छल कपट करते थे। आरोपी भोले-भाले ग्रामीणों को अपनी बातों से फंसाते थे। आरोपी 14 लोगों से 11,25,000 रुपये की ठगी कर चुके हैं। पीड़ितों से आरोपियों ने रकम नकद लेने के साथ फोन-पे, गूगल-पे एकाउंट में भी जमा करवाया था।
आरोपियों को जिल भेज दिया गया
झाड़-फूंक काम नहीं करने और लोगों को जब ठगे जाने का अहसास हुआ तो उन्होंने मगरलोड थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई। इसके बाद पुलिस ने आरोपियों पर धारा 420, 508, 34 के तहत केस दर्ज कर लिया। पुलिस ने आरोपी पूरन साहू, रमाकांत साहू और भीष्म कुमार साहू को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने क्षेत्र के 14 लोगों से कुल 11.25 लाख रुपये की धोखाधड़ी की है। पुलिस ने तीनों आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।