17.5 C
Raipur
Thursday, November 21, 2024

भाई दूज पर किसानों के खाते में आएंगे 2 हजार रुपये, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 15वीं किस्त जारी करेंगे PM नरेंद्र मोदी

PM Kisan Yojana: नई दिल्ली। देशभर के करोड़ों किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी है। लंबे समय से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 15वीं किस्त का इंतजार कर रहे किसानों को 15 नवंबर को पैसा मिलेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिरसा मुंडा की जयंती के अवसर पर खूंटी, झारखंड से पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 15वीं किस्त जारी करेंगे। दीपावली त्यौहार के साथ कल भाई दूज भी है। सम्मान निधि किसानों के बैंक खातों में सीधे ट्रांसफर होंगे। इस योजना के तहत देशभर के 8.5 करोड़ किसानों को लाभ मिलेगा।

बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी ने इससे पहले प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 14वीं किस्त 27 जुलाई, 2023 को गुजरात से जारी की थी। इस दौरान पीएम मोदी ने एकसाथ 8.5 करोड़ किसानों के बैंक अकाउंट में कुल 17 हजार करोड़ रुपये ट्रांसफर किए थे। बता दें कि किसानों को केंद्र सरकार सालाना 6000 रुपये वित्तीय सहायता देती है। किसानों के सम्मान निधि बढ़ाने पर भी केंद्र सरकार विचार कर रही है। इसे बढ़ाकर 8000 रुपये करने की योजना है।

डीबीटी स्कीम से खातों में पैसे होंगे ट्रांसफर
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना दुनिया की सबसे बड़ी डायरेक्ट ट्रांसफर स्कीमों में से एक है। इस स्कीम के द्वारा सिर्फ एक बटन दबाने से एक साथ सभी किसानों के बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर हो जाते हैं। इस स्कीम को 2019 के लोकसभा चुनावों के ठीक पहले मोदी सरकार ने लांच किया था। इस स्कीम के तहत किसानों को 6000 रुपये वित्तीय सहायता दी जाती है। यह रकम तीन किस्तों पर दी जाती है।

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here