26.1 C
Raipur
Sunday, September 8, 2024

5 बैगा आदिवासियों की बीमारी से मौत: भूपेश बघेल पहुंचे कवर्धा, हालात देखकर बोले न इलाज और न दवा, कांग्रेस ने बनाई जांच कमेटी…

रायपुर. न्यूजअप इंडिया
छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले में बैगा आदिवासियों की मौत के मामले ने सियासी तूल पकड़ लिया है। दरअसल, पहाड़ों में रहने वाली बैगा जनजाति के बस्तियों में डायरिया फैला हुआ है। बीते 7 दिनों में 5 बैगा आदिवासियों की मौत हो चुकी है। इस घटना के बाद शनिवार को पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सोनवाही गांव पहुंचे। सीएम ने इसे लेकर विष्णुदेव साय सरकार पर भी हमला बोला। इधर छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी ने इस पूरे मामले की जांच के लिए कमेटी बनाई है।

पूर्व सीएम भूपेश ने सोशल मीडिया X पर लिखा- ‘आज कवर्धा के ग्राम सोनवाही में डायरिया से मृत 5 बैगा आदिवासियों के परिजनों से मुलाकात कर उनका दुःख बांटा। शासन और प्रशासन की लापरवाही ने उल्टी-दस्त से 5 बैगा आदिवासियों की जान ले ली। पूर्व में भी ऐसी घटनाओं के बाद भी सरकार सोती रही है। सरकार जल्द से जल्द बैगा बाहुल्य क्षेत्र में सभी परिवारों का स्वास्थ्य परीक्षण करे, पानी का सैंपल जांच करवाए। इसके साथ ही जिम्मेदार अफसरों पर कार्रवाई सुनिश्चित करे।’ बता दें कि कबीरधाम जिले के सोनवाही और बोड़ला में डायरिया फैलने की बात सामने आई है।

जांच के लिए छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने बनाई कमेटी
कवर्धा जिले में डायरिया से बैगा आदिवासियों की मौत मामले की जांच के लिए छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने जांच कमेटी गठित की है। डोंगरगांव विधायक दलेश्वर साहू के नेतृत्व में 7 सदस्यीय कमेटी बनाई गई है। यह कमेटी गांव का दौरा कर ग्रामीणों से बातचीत करेंगे और अपनी रिपोर्ट प्रदेश कांग्रेस कमेटी को सौंपेंगे। जांच कमेटी में विधायक इंद्रशाह मंडावी, विधायक जनक ध्रुव, पूर्व विधायक ममता चंद्राकर, जिला कांग्रेस अध्यक्ष होरी राम, पूर्व जिलाध्यक्ष महेश चंद्रवंशी, नीलकंठ चंद्रवंशी शामिल हैं।

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here