26.1 C
Raipur
Thursday, November 21, 2024

आसमान से बरसी आफतः आकाशीय बिजली गिरने से 6 बच्चों समेत 8 लोगों की मौत, बारिश से बचने खंडहरनुमा मकान में छिपे थे…

राजनांदगांव. न्यूजअप इंडिया
छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में आकाशीय बिजली गिरने से आठ लोगों की मौत हो गई। जिला मुख्यालय से 12 किलोमीटर दूर सोमनी थाना क्षेत्र के जोरातराई गांव में यह हादसा हुआ है। दोपहर को अचानक मौसम खराब हो गया और आकाशीय बिजली गिरने की घटना हो गई। हादसे में कुल आठ लोगों की मौत हो गई, जिसमें से 2 युवक और 6 स्कूली बच्चे हैं। हादसे में एक व्यक्ति बुरी तरह झुलसा है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार आकाशीय बिजली गिरने की घटना सोमनी थाना क्षेत्र के ग्राम जोरातराई और मनगटा के बीच हुई है। दोपहर करीब डेढ़ बजे के आसपास मौसम खराब हुआ और बिजली की कडक़ड़ाहट के साथ बारिश हुई। उस वक्त मुढ़ीपार के स्कूली बच्चे बाहर निकले थे। बारिश से बचने छात्र खंडहरनुमा मकान में रुके थे तभी आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए। मकान से लगे पेड़ पर बिजली गिरी है। घटनास्थल पर ही 6 बच्चे और दो युवक की मौत हो गई।

कलेक्टर-एसपी भी मौके पर पहुंचे
घटना की सूचना मिलने पर कलेक्टर संजय अग्रवाल, एसपी मोहित गर्ग और जिला शिक्षाधिकारी के अलावा मेडिकल टीम गांव पहुंची। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रशासन की टीम मौके पर मौजूद है। शवों को पीएम के लिए भेज दिया गया है। कलेक्टर संजय अग्रवाल ने बताया कि आकाशीय बिजली गिरने से 8 लोगों की मौत हुई है। मामले में जांच की जा रही है। बारिश से बचने सभी एक जगह रूके हुए थे। इस दौरान यह हादसा हुआ हो गया, जिसमें 6 स्कूली बच्चों और दो अन्य व्यक्तियों की मौत हो गई। एक व्यक्ति घायल हुआ है।

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here