19.1 C
Raipur
Saturday, November 16, 2024

साय सरकार की बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, 89 IAS-IPS के तबादले, 19 जिलों के कलेक्टर बदले गए, मयंक श्रीवास्तव जनसंपर्क आयुक्त

रायपुर. न्यूजअप इंडिया
छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार बनने के बाद पहली बार साय सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। बुधवार देर रात राज्य शासन ने 88 भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) और एक भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के तबादले कर दिए हैं। इसमें मंत्रालय के सचिवों के अलावा 19 जिलों के कलेक्टर भी बदले गए हैं। रायपुर कलेक्टर सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे को हटाकर निर्वाचन आयोग भेज दिया गया है, जबकि गौरव कुमार को रायपुर का नया कलेक्टर बनाया गया है। वहीं, आईपीएस मयंक श्रीवास्तव को जनसंपर्क विभाग का नया आयुक्त सह-संचालक बनाया गया है।

सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा आधी रात जारी तबादला आदेश के मुताबिक मनोज पिंगुआ को वन, गृह जेल के साथ व्यापमं का अध्यक्ष बनाया गया है। सुब्रत साहू को धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग, निहारिका बारिक को पंचायत विभाग के साथ सूचना प्रौद्योगिकी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। शहला निगार को सचिव कृषि विभाग, कमलप्रीत सिंह को पीडब्लूडी के साथ सामान्य प्रशासन विभाग का सचिव बनाया गया है। सिद्धार्थ कोमल परदेशी को स्कूल शिक्षा सचिव, आर प्रसन्ना को उच्च शिक्षा सचिव, एस. प्रकाश को परिवहन तथा समाज कल्याण विभाग, शम्मी आबदी को महिला एवं बाल विकास विभाग और मोहमद कैसर अब्दुल हक को उद्योग और पीएचई विभाग का सचिव बनाया गया है।

इन जिलों के कलेक्टर बदले
अनुराग पांडे – बीजापुर
विपिन मांझी – नारायणपुर
कुमार लाल चौहान- सारंगढ़-बिलाईगढ़
रणवीर शर्मा – बेमेतरा
अभिजीत सिंह – कांकेर
भोसकर विलास – सरगुजा
ऋचा प्रकाश चौधरी – दुर्ग
इंद्रजीत सिंह चंद्रावल- बालोद
अजीत बसंत – कोरबा
गौरव कुमार सिंह – रायपुर
नम्रता गांधी – धमतरी
संजय अग्रवाल – राजनांदगांव
आकाश छींकारा – जांजगीर चांपा
दीपक अग्रवाल – गरियाबंद
डी राहुल वेंकट – एमसीबी
कुणाल दुदावत – कोंडागांव
मयंक चतुर्वेदी – दंतेवाड़ा
रोहित व्यास – सूरजपुर
चंद्रकांत वर्मा – खैरागढ़-छुईखदान

(नोटः ट्रांसफर लिस्ट यहां से डाउनलोड करें)

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here