तमिलनाडु। तमिलनाडु के मदुरै रेलवे स्टेशन के पास सुबह एक भयावह हादसा हुआ है। रेलवे स्टेशन के पास खड़ी एक ट्रेन के डिब्बे में आग लग गई, जिसमें 9 यात्रियों की मौत हो गई है। वहीं, 20 से अधिक यात्री घायल हुए हैं। समाचार एजेंसी ने अधिकारियों के हवाले से यह जानकारी दी है। दक्षिण रेलवे ने मृतकों के परिजनों के लिए 10 लाख रुपये मुआवजे की घोषणा की है। रेलवे प्रशासन हादसे की वजह की जांच कर रही है।
एएनआई ने अधिकारियों के हवाले से बताया कि जिस कोच में आग लगी वो एक ‘प्राइवेट पार्टी कोच’ था, जो 17 अगस्त को उत्तर प्रदेश के लखनऊ से चला था। दक्षिण रेलवे के बयान के अनुसार, 17 अगस्त को लखनऊ से चले एक प्राइवेट पार्टी कोच को 25 अगस्त को नागरकोली जंक्शन पर पुनलूर-मदुरै एक्सप्रेस में जोड़ा गया था। हादसे के बाद अफरा-तफरी मच गई। जिस समय आग लगी उस समय अधिकांश लोग गहरी नींद में थे।
ट्रेन के कोच में 65 लोग सवार थे
दक्षिण रेलवे के मुताबिक ट्रेन 26 अगस्त को सुबह मदुरै स्टेशन पर पहुंचा। पार्टी कोच को ट्रेन से अलग करके मदुरै स्टैबलिंग लाइन पर खड़ा किया गया था, जहां सुबह 5.15 बजे इसमें आग लग गई। ट्रेन में अवैध रूप से रखे ज्वलनशील पदार्थ (गैस सिलेंडर) से आग लगने अनुमान है। कोच में 65 लोग सवार थे घायलों को मदुरै के अस्पताल में भर्ती कराया गया। दूसरे कोच को आग से बचा लिया गया है। रेलवे और पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है।