28.5 C
Raipur
Wednesday, August 6, 2025

दो-दो पत्नियां, शराब पीकर ड्यूटी… मास्टर जी के बारे में आई रिपोर्ट तो अफसरों को लगा शॉक!… 9 शिक्षक सस्पेंड…

डिंडौरी. न्यूजअप इंडिया
मध्य प्रदेश के आदिवासी बहुल जिले डिंडौरी में शिक्षकों की मनमानी पर लगाम कसने की प्रक्रिया तेज हो गई है। बिना सूचना के लंबे समय से अनुपस्थित नौ शिक्षकों को निलंबित कर दिया गया है। वहीं शराब के नशे में धुत स्कूल पहुंचने के साथ दो पत्नी वाले शिक्षकों को नोटिस जारी किया गया है। यह कार्रवाई जनजाति कार्य विभाग के सहायक आयुक्त डॉ. संतोष शुक्ला ने किया है। मेहदवानी ब्लॉक से 15 शराबी और 8 दो पत्नियों वाले शिक्षकों की सूची आई थी।

डिंडौरी जिले में शराबी शिक्षकों की लिस्ट जारी होने के बाद हड़कंप से मच गया है। बिना सूचना के स्कूल से फरार और शराब पीकर स्कूल आने वाले 9 शिक्षकों को निलंबित किया गया है। इसके अलावा शराबी और दो पत्नियों वाले शिक्षकों को शोकाज नोटिस जारी का जवाब मांगा गया है। दरअसल, मेहदवानी विकासखंड क्षेत्र के विकासखंड शिक्षा अधिकारी के एक पत्र ने जिले की शिक्षा व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी थी। पत्र में 15 शराबी, 9 अनुपस्थित और 8 ऐसे शिक्षक के नाम हैं, जिसकी दो पत्नियां हैं। अब ऐसे शिक्षकों के खिलाफ सहायक आयुक्त डिंडोरी द्वारा बड़ी कार्यवाही की गई है।

दो पत्नी वाले शिक्षकों को नोटिस जारी
बीईओ के प्रतिवेदन के आधार पर बिना तलाक दिए नौकरी में रहते हुए दूसरा ब्याह रचाने वाले शिक्षकों को भी नोटिस जारी किया गया है। एक पत्नी होने के बाद भी दूसरा विवाह बिना तलाक दिए करना सेवा आचरण के नियम का उल्लंघन माना गया है। गत दिनों सहायक आयुक्त ने एक शिक्षक को इसी मामले के चलते निलंबित भी किया था। यह हाल लगभग सभी जनपदों में सामने आ रहे हैं। इसके कारण पेंशन प्रकरण के निराकरण में भी समस्या आती है।

क्यों तैयार की गई है ऐसी रिपोर्ट जानिए
डिंडौरी के जनजातीय विभाग के सहायक आयुक्त संतोष शुक्ला ने बताया कि ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर ने ऐसी रिपोर्ट दी है। हम ऐसी सूची इसलिए तैयार करवा रहे हैं, क्योंकि रिटायरमेंट के बाद पेंशन और अन्य चीजों को लेकर कोई विवाद नहीं हो। डिंडोरी जिले के कुछ हिस्सों में करवाए गए सर्वे में आठ शिक्षक ऐसे मिले हैं, जिनकी दो पत्नियां हैं। कुल 29 शिक्षकों और कर्मचारियों की यह रिपोर्ट है। इनमें ऐसे शिक्षक भी हैं जो शराब पीकर बच्चों को पढ़ाने स्कूल आते हैं। ऐसे शिक्षकों की वजह से बच्चों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। अन्य शिक्षक और शिक्षा विभाग भी बदनाम हो रहा है।

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here