Sarkari Naukri: आईआईटी-आईएसएम धनबाद में नॉन टीचिंग के 64 पदों के लिए वैकेंसी जारी की गई है। IIT धनबाद ने इससे संबंधित विज्ञापन जारी कर दिया है। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 8 अक्तूबर 2023 है। 64 पदों में सर्वाधिक 31 पद जूनियर असिस्टेंट के हैं। जूनियर सुपरिडेंटेंड के 6 पदों पर दिव्यांग आवेदन कर सकते हैं।
IIT धनबाद की इस भर्ती में 13 पद जूनियर टेक्निशियन, 3 जूनियर टेक्निशियन मेडिकल, 6 जूनियर टेक्निशियन सिविल मेंटेनेंस और 7 पद जूनियर टेक्निशियन इलेक्ट्रिकल मेंटेनेंस है। 4 पद जूनियर कोचिंग असिस्टेंट के लिए है, जिसमें स्विमिंग का एक, बास्केटबॉल का एक, जिम इंस्ट्रक्टर का एक और वेटलिफ्टिंग का एक पद शामिल है।
बता दें दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए जूनियर सुपरिडेंटेंड के 6 पदों पर वैकेंसी जारी की गई है। इस तरह कुल 70 वैकेंसी जारी हुई है। अभ्यर्थियों को सलाह है कि आवेदन करने से पहले आवेदन शर्तें, चयन प्रक्रिया आदि की विस्तृत जानकारी आईआईटी धनबाद की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.iitism.ac.in/ पर जारी भर्ती नोटिफिकेशन जरूर पढ़ लें।
IIT धनबाद भर्ती की प्रमुख तिथियां
- ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथिः 09-09-2023
- ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथिः 08-10-2023
- उम्र सीमा- 18 से 30 वर्ष निर्धारित है।
- वेतनमान – पे लेवल-3, 7वें वेतन आयोग के अनुसार
आवेदन योग्यता: जूनियर असिस्टेंट के लिए 55 फीसदी अंकों के साथ किसी भी संकाय में बैचलर डिग्री, कंप्यूटर में एमएस वर्ड, एक्सेल, पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन, इंग्लिश में 25 शब्द व हिन्दी में 20 शब्द प्रति मिनट टाइपिंग, वहीं जूनियर टेक्निशियन के लिए तीन वर्षीय डिप्लोमा, जूनियर कोचिंग असिस्टेंट के लिए बीपीएड में न्यूनतम 55 फीसदी अंक समेत अन्य अर्हता।