16.1 C
Raipur
Sunday, November 17, 2024

मां खारून गंगा महाआरती के वार्षिकोत्सव में आएंगे देशभर से साधु-संत, वीरेन्द्र तोमर ने परमहंस स्वामी को दिया पहला न्यौता

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के महादेव घाट पर मां खारून गंगा महाआरती का आयोजन हर माह पूर्णिमा पर करणी सेना द्वारा करवाया जाता है। इस धार्मिक आयोजन के वार्षिकोत्सव की तैयारियां जोर-शोर से चल रही है। खारून गंगा महाआरती का न्यौता देने का क्रम भी शुरू किया गया है। कार्यक्रम के संयोजक-आयोजक और छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह तोमर ने पहला आमंत्रण मिर्जापुर के सक्तेशगढ़ स्थित आश्रम में परमहंस स्वामी अड़गाड़ानंद जी महराज और संघ प्रमुख मोहन भागवत को देकर महाआरती में आने का आग्रह किया।

वीरेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि परमहंस स्वामी ने रायपुर के महादेव घाट पर होने वाले महाआरती की सराहना करते हुए कहा की सनातनियों को जागृत करने पूरे देशभर में मां खारून गंगा महाआरती जैसे धार्मिक आयोजन किए जाने चाहिए। साथ ही सनातनी धार्मिक कथाओं का आयोजन भी भव्यता के साथ पूरे देशभर में जगह-जगह पर करवाने चाहिए, जिसमें भारत वर्ष के इतिहास की सही जानकारी आज के युवाओं को हो सके। परमहंस स्वामी ने ऐसे आयोजन के लिए बधाई दी और साधु-संतों सहित मां गंगा की महाआरती में शामिल होने की बात भी कही।

देशभर के नामी साधु-संत आएंगे
रायपुर के महादेव घाट पर हर महीने की पूर्णिमा पर होने वाली मां खारून गंगा महा आरती का वार्षिकोत्सव दिसंबर माह की पूर्णिमा पर किया जाना है, जिसमें पूरे देशभर के साधु संतों को बुलाया जाना है। भव्य आयोजन के लिए मां खारून गंगा महा आरती के संयोजक व आयोजक वीरेंद्र सिंह तोमर तैयारियों में लग गए हैं। कार्यक्रम को लेकर रायपुर सहित छत्तीसगढ़ में भी तैयारियां की जा रही है। साधु-संतों के आगमन और धार्मिक अनुष्ठान की योजना बनाई जा रही है।

देश के साथ विदेश से आते हैं भक्त
बता दें की सक्तेशगढ़ स्थित आश्रम के परमहंस स्वामी अड़गाड़ानंद जी महराज के दर्शन करने देश ही नहीं विदेशों से भी भक्त पहुंचते हैं। अभी सितंबर माह संघ प्रमुख मोहन भागवत पहुंचे थे। यहां पर स्वामी अड़गड़ानंद महाराज का दर्शन कर उनका आशीर्वाद लिया था। उसके पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी यहां पहुंचे थे। परमहंस स्वामी का दर्शन और आशीर्वाद लेने कई बड़ी हस्तियों से लेकर आमजन और श्रद्धालु बड़ी संख्या में पहुंचते हैं।

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here