26.1 C
Raipur
Friday, November 22, 2024

‘छत्तीसगढ़ में 1500 करोड़ का हुआ घोटाला’, CM भूपेश बोले- शिकायत के बाद भी ED-IT जांच नहीं करती, PM मोदी को लेकर कही यह बात…

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश के शौचालय घोटाले की जांच ईडी-आईटी से कराने और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 9 वंदे भारत ट्रेनों की शुरुआत पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि रेल मंत्री का कोई काम नहीं है। हादसे होते हैं तो रेल मंत्री को भेजा जाता है और ट्रेनों को हरी झंडी प्रधानमंत्री दिखा रहे हैं, यह तो अद्भुत है। जिस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएं हैं उस ट्रेन का साइज छोटा हो गया है। कोई यात्री जा नहीं रहे हैं, क्योंकि ट्रेन का किराया बहुत महंगा हो गया है। जिन यात्री ट्रेनों में लोग लगातार आते-जाते हैं, वह बंद हो रहे हैं। इस पर प्रधानमंत्री ने कुछ नहीं बोला।

सीएम बघेल ने कहा कि यात्री ट्रेनों को शुरू करने छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी ने आंदोलन भी किया, लेकिन कोई सुधार नहीं हुआ। प्रधानमंत्री रेल कॉरिडोर का उद्घाटन करते हैं, वह यात्रियों के लिए नहीं है, कोयला ढोने के लिए है। बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी ने रविवार को 9 नई वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई है। यह ट्रेनें 11 राज्यों के बीच कनेक्टिविटी को बढ़ाएंगीं ऐसा कहा जा रहा है। इन राज्यों में राजस्थान, तमिलनाडु, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, बिहार, पश्चिमी बंगाल, केरल, ओडिशा, झारखंड और गुजरात शामिल हैं। इन्हीं ट्रेनों की शुरुआत पर बघेल ने पीएम पर तंज कसा।

‘शौचालय में 1500 करोड़ का घोटाला हुआ’
एनएफएचएस की रिपोर्ट पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि 40 लाख लोग गरीबी रेखा से ऊपर आए हैं। 88 प्रतिशत लोग ही शहर में शौचालय का उपयोग करते हैं। ग्रामीण इलाकों में 73 प्रतिशत लोग शौचालय का उपयोग करते हैं। ओवरऑल देखे तो 76% लोग ही शौचालय का उपयोग करते हैं। 23% लोग शौचालय का उपयोग नहीं कर रहे हैं। छत्तीसगढ़ को ओडीएफ प्लस राज्य घोषित किया गया है, लेकिन 16 लाख परिवार अभी भी शौचालय का उपयोग नहीं कर रहे हैं। डॉ. रमन सिंह के कार्यकाल में इसको ओडीएफ घोषित किया गया था। लगभग 1500 करोड़ रुपये का घोटाला शौचालय में ही किया है। मैंने केंद्र सरकार को पत्र भी लिखा था, लेकिन जांच नहीं हो रही है। इस मामले में भारतीय जनता पार्टी के नेता मौन हैं। इस घोटाले की भी ईडी-आईटी से जांच करानी चाहिए।

‘सबसे ज्यादा महिला विधायक हमारे पास’
भाजपा के परिवर्तन यात्रा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फिर छत्तीसगढ़ आने पर भूपेश बघेल ने कहा कि नरेंद्र मोदी और अमित शाह के कई दौरे रद्द हुए हैं। दंतेवाड़ा के परिवर्तन यात्रा पर नहीं आए। रायपुर आने वाले थे नहीं आए। अब छत्तीसगढ़ आ जाएं तभी माने की दौरे पर आए हैं। पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर के महिला आरक्षण पर श्रेय लेने की बात पर सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि सबसे ज्यादा टिकट हमने दिया। छत्तीसगढ़ में सबसे ज्यादा महिला विधायक हमारे हैं। बीजेपी के पास एक है, हमारे पास 13 विधायक हैं। भाजपा से तेरह गुना ज्यादा हमारे पास विधायक हैं।

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here