20.1 C
Raipur
Friday, November 22, 2024

बिल्डर राजुल के घर और दफ्तर में IT की रेड, 10 जगहों पर दस्तावेज खंगाल रहे अफसर, सशस्त्र जवान भी तैनात

जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर में आयकर विभाग ने मंगलवार सुबह राजुल बिल्डर के दफ्तर और घर पर छापा मारा है। मालिक दिलीप मेहता के घर और दूसरे ठिकानों पर अफसर दस्तावेजों की जांच कर रहे हैं। उनके करीबियों के यहां भी छापा पड़ा है। टैक्स चोरी और रिटर्न में गड़बड़ी की शिकायत पर आयकर टीम ने एक साथ 10 से ज्यादा जगह छापामार कार्रवाई की है। छापे वाले स्थानों में सशस्त्र जवान भी तैनात है।

मिली जानकारी के मुताबिक आयकर विभाग ने सुबह 8 बजे कार्रवाई शुरू की। बिल्डर राजुल के घर ऑफिस और शहर के आसपास चल रहे कई प्रोजेक्ट पर आयकर विभाग की इन्वेस्टिगेशन विंग ने छापा मारा है। राजुल बिल्डर करोड़ों की जमीन खरीदने और बेचने के साथ कई बड़े प्रोजेक्ट पर काम कर रही है। आयकर विभाग को मिली शिकायत के बाद यह कार्रवाई भोपाल स्थित आयकर विभाग के मुख्य कार्यालय के निर्देशन पर की जा रही है।

बिल्डर्स के पार्टनर के घर भी पहुंची आईटी
आयकर विभाग के सूत्रों के मुताबिक राजुल बिल्डर के साथ उनके कुछ पार्टनर के घर भी छापे की कार्रवाई हुई है। जबलपुर की रसल चौक स्थित राजुल बिल्डर के मुख्य कार्यालय पर आयकर विभाग के 14 अधिकारी और एक्सपर्ट्स की टीम दस्तावेजों की जांच पड़ताल कर रही है। वहीं जिन जगहों पर रेड पड़ी है वहीं सशस्त्र जवान भी तैनात हैं। किसी को अंदर और किसी को बाहर भी नहीं जाने दिया जा रहा है। जांच देर रात तक चलने की संभावना है।

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here