19.2 C
Raipur
Thursday, December 26, 2024

‘वतन को लूट लिया मिलकर…’ PM मोदी-गौतम अडानी के खिलाफ कांग्रेस का Video, CM भूपेश ने लिखा- वाह क्या गाया है… आप भी देखिये…

रायपुर। छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान सहित देश के 5 राज्यों में आगामी दिनों में विधानसभा चुनाव होना है। वहीं 2024 में लोकसभा चुनाव होने हैं। कांग्रेस ने लगातार तीसरी बार नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनने से रोकने कमर कस ली है। जब से प्रधानमंत्री मोदी सत्ता के शिखर पर विराजमान हुए हैं, तभी से कांग्रेस उनके और उद्योगपति गौतम अडानी के रिश्तों को लेकर भाजपा पर हमलावर रही है। कांग्रेस हमेशा से आरोप लगाती आई है कि बीजेपी और गौतम अडानी ने मिलकर देश को लूट लिया है। अब कांग्रेस ने इन आरोपों पर एक गाना रिलीज कर दिया है। यह वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।

कांग्रेस ने सोशल मीडिया X (पहले ट्विटर) पर नरेंद्र मोदी और गौतम अडानी को दिखाते हुए एक वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो में कव्वाली के जरिए कांग्रेस ने पीएम मोदी पर हमला बोला है। गाने के कैप्शन में कांग्रेस ने लिखा है, ‘वतन को लूट लिया मिलकर BJP और अडानी वालों ने, काले दिल वालों ने, खोटी नीयत वालों ने…’। इस वीडियो को सांसद राहुल गांधी ने भी ट्विट किया है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया पर शेयर कर लिखा- ‘वाह! क्या गाया है… वतन को लूट लिया मिलकर BJP और अडानी वालों ने, काले दिल वालों ने, खोटी नीयत वालों ने…’ दरअसल, सार्वजनिक मंचों और मीडिया में सीएम भूपेश बघेल, पीएम मोदी और उद्योगपति अडानी पर हमला बोलते रहे हैं। हाल ही में भूपेश ने कहा था कि भाजपा को वोट देना मतलब छत्तीसगढ़ अडानी को सौंप देना। ईडी के छापों को खदान नहीं देने पर पड़ना बताया गया था।

‘वीडियो में पूछा- किसके हैं 20 हजार करोड़?’
इस वीडियो में राहुल गांधी को एक बार फिर 20 हजार करोड़ रुपये का मामला उठाते हुए दिखाया गया है। दरअसल राहुल गांधी हमेशा से आरोप लगाते रहे हैं कि शेल कंपनियों के जरिए हजारों करोड़ रुपयों का अडानी ग्रुप में निवेश किया गया। राहुल बार-बार मोदी सरकार से पूछते रहे हैं कि गौतम अडानी की बेनामी कंपनियों को मिले 20 हजार करोड़ रुपये किसके हैं? छत्तीसगढ़ में अभी हाल के दिनों में राहुल गांधी ने आमसभा में पीएम मोदी और अडानी पर हमला बोला था। उन्होंने कहा था कि पीएम मोदी रिमोट दबाते हैं तो मोदी को फायदा होता है और कांग्रेस रिमोट दबाती है तो जनता को पैसा मिलता है।

‘संसद में सवाल करने पर माइक बंद करवाते हैं’
कव्वाली के जरिए कांग्रेस ने मोदी सरकार पर यह भी आरोप लगाया है कि अगर संसद में कोई सरकार से सवाल करता है तो सरकार उनका माइक बंद करा देती है। वीडियो में सवाल पूछने पर राहुल गांधी की संसद सदस्यता खत्म करने का फोटो जोड़ा गया है। वीडियो के जरिए कांग्रेस ने दावा किया है कि मोदी सरकार में अडानी ग्रुप का 12 हजार 770 करोड़ का कर्जा भी माफ कर दिया गया है। इससे पहले प्रवर्तन निदेशालय ‘ईडी’ के छापों को लेकर कांग्रेस का लेकर वीडियो आया था, जिसमें लिखा था- ‘ED का मतलब BJP’… राहुल गांधी सहित कई कांग्रेसी नेताओं ने इस वीडियो को शेयर किया था। बहरहाल, चुनावी सीजन में यह गीत सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है।

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here