26.1 C
Raipur
Friday, November 22, 2024

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव: रायपुर पहुंचे शाह और नड्‌डा, 69 सीटों के प्रत्याशी होंगे तय, दावेदारों की धड़कनें तेज

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नामों पर मंथन करने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और संगठन महामंत्री बीएल संतोष रायपुर आए हैं। गृह मंत्री एयरपोर्ट से सीधे भाजपा कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर पहुंचे हैं। शाह और नड्डा प्रदेश भाजपा के नेताओं के साथ चुनावी रणनीति पर मंत्रणा करेंगे। बीजेपी 21 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर चुकी है। बचे 69 विधानसभा सीटों के लिए नामों का पैनल फाइनल है। तय नाम पहले अमित शाह और नड्डा के सामने रखे जाएंगे। इसके बाद प्रत्याशियों के नाम की घोषणा दिल्ली मुख्यालय से की जाएगी। इधर शाह और नड्डा के दौरे ने भाजपा के दावेदारों की धड़कन बढ़ा दी है।

बता दें कि भाजपा ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए 21 प्रत्याशियों का ऐलान किया है। अब बचे 69 प्रत्याशियों की घोषणा होनी है। इन प्रत्याशियों के नामों पर पिछले दिनों अमित शाह के साथ बैठक में मंथन होना था, लेकिन उनका आना टल गया था। भाजपा के प्रदेश प्रभारी ओम माथुर ने पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, प्रदेशाध्यक्ष अरुण साव, नेता प्रतिपक्ष नारायण सिंह चंदेल, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल, प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय और अन्य महामंत्रियों के साथ बैठक करके प्रत्याशियों के नाम तय किए गए हैं। प्रदेश संगठन ने अपनी तरफ से नामों का पैनल तय किया है, जिसमें कई सीटों पर सिंगल, कुछ सीटों पर डबल और कई सीटों पर तीन लोगों का नाम है। शाह-नड्डा परिवर्तन यात्रा, चुनावी तैयारियों और प्रधानमंत्री की बिलासपुर और जगदलपुर की सभा पर भी चर्चा करेंगे।

केंद्रीय चुनाव समिति से फाइनल होंगे नाम
अब रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा के जेपी नड्डा के सामने प्रदेश भाजपा द्वारा तय नामों को रखा जाएगा। चर्चा के बाद सिंगल नाम फाइनल किए जाएंगे और फिर केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी जाएगी। इस बैठक में भारतीय जनता पार्टी के गिने-चुने नेता ही शामिल हुए हैं। राजनीतिक सूत्र बता रहे हैं कि भाजपा की दूसरी लिस्ट प्रधानमंत्री के छत्तीसगढ़ दौरे यानी परिवर्तन यात्रा के समापन के बाद ही आएगी। पीएम नरेंद्र मोदी की सभा 30 सितंबर को बिलासपुर में तय की गई है।

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here