28.2 C
Raipur
Wednesday, February 5, 2025

संजय सिंह की गिरफ्तारी के बाद अब एक साथ तीन राज्यों में ED-IT की रेड, इन पार्टियों के नेता-मंत्री के घर चल रही जांच

नईदिल्ली.एजेंसी। प्रवर्तन निदेशालय (ED) की दस्तक दिल्ली से निकलकर पश्चिम बंगाल पहुंच गई है। दिल्ली में सांसद संजय सिंह की गिरफ्तारी के बाद ईडी ने पश्चिम बंगाल की ममता बैनर्जी सरकार में मंत्री रथिन घोष के आवास पर छापेमारी की है। ये कार्रवाई नगर पालिका भर्ती घोटाले में कथित संलिप्तता को लेकर की गई है। रथिन के कोलकाता आवास सहित 13 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की गई है। इधर इनकम टैक्स (IT) विभाग ने तमिलनाडु के द्रमुक सांसद एस जगतरक्षकन के आवास पर छापेमारी की है। करीब 40 जगहों पर आईटी विभाग ने तलाशी अभियान शुरू किया है। तेलंगाना में भी विधायक के घर आईटी की रेड पड़ी है।

आयकर विभाग ने तेलंगाना में बीआरएस पार्टी के विधायक मगंती गोपीनाथ के आवास पर भी छापेमारी की है। अफसर बीआरएस विधायक से संबंधित संपत्तियों की तलाशी कर रहे हैं। सभी जगहों पर सशस्त्र जवान तैनात हैं। अभी सर्च अभियान जारी है। ममता बनर्जी सरकार में खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री रथिन घोष के 13 ठिकानों पर ईडी ने रेड डाली है। रथिन घोष पर यह कार्रवाई नगर पालिका भर्ती घोटाले में कथित संलिप्तता को लेकर की गई है। ईडी-आईटी के निशाने पर आज तीन पार्टियों के नेता-मंत्री हैं।

पश्चिम बंगाल में टीचर भर्ती घोटाले में जांच के दौरान ईडी को कुछ ऐसे सबूत मिले थे, जिनसे पता चलता है कि सिर्फ टीचर भर्ती में ही अनियमितताएं नहीं हुईं, बल्कि नगर पालिकाओं द्वारा की गई नियुक्तियों में भी थीं। Sil की कंपनी एबीएस इन्फोजोन प्राइवेट लिमिटेड को भर्ती परीक्षाओं में प्रश्नपत्रों और ओएमआर शीट की छपाई और मूल्यांकन और मेरिट सूची तैयार करने का टेंडर दिया गया था। ईडी अधिकारियों ने आरोप लगाया कि सिल ने ओएमआर शीट में हेरफेर किया और पैसे के बदले अवैध नियुक्तियों में मदद की। जांच देर रात चलने का अनुमान हैं।

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here