23.1 C
Raipur
Wednesday, November 20, 2024

PFI के खिलाफ NIA का एक्शनः उत्तर प्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र और दिल्ली समेत करीब दर्जन भर जगहों पर रेड

नई दिल्ली.एजेंसी। प्रतिबंधित संगठन पापुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) से जुड़े लोगों के खिलाफ राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने बुधवार को छापेमारी की है। एजेंसी ने PFI के ऊपर यह कार्रवाई देशभर में उसके ठिकानों पर की है। छापेमारी दिल्ली-एनसीआर, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, तमिलनाडु आदि स्थानों पर चल रही है। बता दें कि PFI को पिछले साल आतंकवाद विरोधी गैरकानूनी गतिविधियां अधिनियम (UAPA) के तहत बैन कर दिया गया था।

सूत्रों के मुताबिक, यह छापेमारी एजेंसी के केस नंबर 31/2022 में की गई है, जो पीएफआई और उसके नेताओं और कैडरों की हिंसक और गैरकानूनी गतिविधियों में संलिप्तता से संबंधित है। सभी आरोपी पटना के फुलवारीशरीफ इलाके में हिंसक और गैरकानूनी गतिविधियों के उद्देश्य से इकट्ठे हुए थे। केंद्र सरकार ने इस संगठन को प्रतिबंधित किया है। ये मामला पीएफआई, उसके नेताओं और कैडरों की हिंसक और गैरकानूनी गतिविधियों में शामिल होने से जुड़ा हुआ है।

हालांकि, एनआईए के अधिकारी इस मामले पर ज्यादा कुछ बोलने से इनकार कर रहे हैं। सबसे पहले 12 जुलाई, 2022 को फुलवारीशरीफ पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज किया गया था। केंद्रीय एजेंसी इस मामले की जांच कर रही है। PFI को लेकर केंद्रीय जांच एजेंसी एनआईए का सर्च ऑपरेशन देश के कई राज्यों में चल रहा है। जांच एजेंसी के सूत्रों के मुताबिक, करीब पांच बजे पैरामिलिट्री फोर्स और पुलिस के साथ एनआईए की टीमें सर्च ऑपरेशन चला रही हैं।

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here