14.1 C
Raipur
Friday, November 22, 2024

नक्सलियों से खतराः बस्तर के 24 BJP नेताओं को ‘X’ सिक्यूरिटी, गृह मंत्रालय का DGP को निर्देश, कई नेता चुनाव भी लड़ रहे

रायपुर. न्यूजअप इंडिया
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बस्तर संभाग के 24 भाजपा नेताओं को X श्रेणी की सुरक्षा देने का फैसला किया है। नक्सलियों के बहिष्कार को दखते हुए शांतिपूर्वक चुनाव कराना निर्वाचन आयोग के लिए बड़ी चुनौती है। बस्तर के अंदरूनी इलाकों में बीजेपी नेताओं पर हो रहे नक्सली हमले को देखते हुए इन नेताओं की सुरक्षा भी चुनाव आयोग की पहली प्राथमिकता है।

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने डीजीपी अशोक जुनेजा को निर्देशित किया है कि वह थ्रेट इनपुट लेकर लाजिस्टिक मदद करें। बस्तर में मतदान पहले चरण में नवंबर को होना है। यह सुरक्षा 31 दिसंबर तक रहेगी। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बस्तर संभाग के संवेदनशील क्षेत्रों में काम कर रहे भाजपा के 24 नेताओं को एक्स श्रेणी की सुरक्षा मुहैया कराई गई है। इन नेताओं की सुरक्षा में सशस्त्र जवान तैनात किए जाएंगे।

बीजेपी के जिन नेताओं को सीआरपीएफ सुरक्षा प्रदान की गई है, उसमें दंतेवाड़ा, बीजापुर, सुकमा, जगदलपुर और कोंडागांव क्षेत्र में कार्य कर रहे भाजपा नेता शामिल हैं। इन नेताओं के साथ दो सशस्त्र कमांडो तैनात रहेंगे। भाजपा के इन नेताओं में कुछ ऐसे नेता भी शामिल हैं, जिन पर नक्सली कई बार हमला भी कर चुके हैं। यह सुरक्षा व्यवस्था चुनाव को देखते 31 दिसंबर तक ही मिलेगी।

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here