33.9 C
Raipur
Wednesday, February 5, 2025

‘कांग्रेस की पहली सूची में सरदार ही चार्जशीटेड’, सांसद सरोज पांडेय बोलीं- ट्रेलर से समझ आ रहा फिल्म पूरी फ्लॉप

रायपुर. न्यूजअप इंडिया
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की पहली सूची पर भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और राज्यसभा सांसद डॉ. सरोज पांडेय ने कहा, इस सूची का प्रधान ही चार्जशीटेट है। इस लिस्ट में तरह-तरह की आपराधिक घटनाओं के आरोपियों की भरमार है, जो साबित कर रही है कि छत्तीसगढ़ को भ्रष्टाचार और अपराध का गढ़ बना देने वाली कांग्रेस कैसा छत्तीसगढ़ गढ़ना चाहती है। कांग्रेस ने जो सूची जारी की है, वह उसकी तयशुदा हार का दस्तावेज है। इनकी पहली लिस्ट यानी ट्रेलर देखकर ही अंदाज लग रहा है कि फिल्म कितनी फ्लॉप होगी।

रविवार को भाजपा कार्यालय एकात्म परिसर में सरोज पांडेय ने कहा कि कांग्रेस को अपने मौजूदा विधायकों, संसदीय सचिवों पर भरोसा नहीं है। कांग्रेस ने अपने सभी मंत्रियों पर भरोसा इसलिए व्यक्त किया है, क्योंकि इनके माध्यम से कांग्रेस का छत्तीसगढ़ एटीएम संचालित हुआ है। मंत्रियों की टिकट काटने की हिम्मत कांग्रेस हाईकमान की नहीं हुई। इस सूची में भूपेश बघेल सरकार के सभी मंत्री शामिल हैं। विधानसभा अध्यक्ष और उपाध्यक्ष को भी टिकट दी गई है।

‘डरते-सहमते 30 की सूची जारी कर पाई कांग्रेस’
सरोज पांडेय ने कहा, एक संसदीय सचिव सहित आठ विधायकों की टिकट काटी गई है। एक मंत्री की सीट बदली गई है। जिन विधायकों की टिकट काटी गई है, वह पिछले विधानसभा चुनाव और उपचुनाव में अच्छे मतों से जीते थे। पंडरिया विधानसभा से ममता चंद्राकर की टिकट काटी गई है। डोंगरगढ़ से भुवनेश्वर बघेल, खुज्जी से छन्नी साहू, अंतागढ़ से अनूप नाग, कांकेर से शिशुपाल सोरी, चित्रकोट से राजमन बेंजाम और दंतेवाड़ा से देवती कर्मा की टिकट काटी गई है। खुज्जी से छन्नी साहू का टिकट इसलिए काटा गया, क्योंकि वह 5 साल से सत्ताधारी विधायक होने के बावजूद जनता के हित में भूपेश बघेल सरकार के खिलाफ मुखर रहीं। कांग्रेस ने डरते-सहमते 30 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की है।

‘लड़की हूं लड़ सकती हूं का नारा, काट रहे टिकट’
सरोज पांडेय ने कहा कि इस सूची से स्पष्ट हो रहा है कि अपराध में शामिल होना कांग्रेस का उम्मीदवार बनने की कसौटी पर पहली प्राथमिकता है। महिलाओं को ज्यादा प्रतिनिधित्व देने का वादा करने वाले, लड़की हूँ लड़ सकती हूं का नारा देने वालों ने अपनी ही सरकार के खिलाफ लड़ने वाली छन्नी साहू का टिकट काट दिया है। इससे यह जाहिर हो रहा है कि कांग्रेस में गलत के खिलाफ लड़ने वाली महिलाओं का कोई स्थान नहीं है। कांग्रेस ने जो सूची जारी की है, उसके अनुसार कांग्रेस के 30 फीसदी विधायकों से तो स्वयं कांग्रेस नाखुश नजर आ रही है।

‘सीएम ने अपने मित्र को बलि का बकरा बनाया’
सरोज पांडेय ने कहा कि राजनांदगांव से टिकट देकर भूपेश बघेल ने अपने दोस्त गिरीश देवांगन की बलि चढ़ा दी। भ्रष्टाचार में सहभागी बनने वाले सभी मंत्रियों को पुरस्कृत किया गया है। भूपेश बघेल सहित कांग्रेस के कई प्रत्याशियों का बड़ा अपराधिक बैकग्राउंड है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ अश्लील सीडी बांटने का आरोप है। जयसिंह अग्रवाल कांग्रेस के ऐसे उम्मीदवार हैं जिन पर विभिन्न घोटालों और धोखाधड़ी के कई आरोप हैं। राजस्व घोटाला और जमीन घोटाले जैसे मामले शामिल हैं। जयसिंह अग्रवाल की निष्क्रियता के कारण कोरबा में इसाई मिशनरियों द्वारा लगातार भोले वाले जनजातीय समाज के भाइयों बहनों को प्रलोभन देकर व्यापक पैमाने पर धर्मांतरण कराए जाने के आरोप हैं।

‘राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र की जमीन हड़पने का षड़यंत्र’
सरोज पांडेय ने कहा कि, मंत्री अमरजीत भगत के बेटे के नाम पर जशपुर में राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र माने जाने वाले जनजाति की 25 एकड़ जमीन खरीदी का आरोप है। सरगुजा जिले के भटौली विकासखंड के एक ग्राम में 130 एकड़ सरकारी जमीन का फर्जीवाड़ा कर अपने नाम करने के मामले में भगत के पूर्व निजी सहायक समेत 23 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज है। संतराम नेताम पर आरोप है कि उन्होंने एक महिला डीएफओ जिसके हाथ में एक बच्चा था, उस पर चिल्लाते और धमकाते हुए कहा था कि वह एक खतरनाक आदमी हैं, इसका वीडियो भी काफी वायरल हुआ था।

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here