16.2 C
Raipur
Thursday, January 2, 2025

केंद्रीय मंत्री के बेटे का कथित वीडियो वायरल, करोड़ों का लेनदेन, देवेंद्र तोमर ने बताया फर्जी, पुलिस में FIR, कांग्रेस बोली- ED-CBI से होनी चाहिए जांच

भोपाल. न्यूजअप इंडिया
भाजपा के दिग्गज नेता और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के पुत्र देवेंद्र सिंह तोमर का करोड़ों रुपये के लेन-देने संबंधी वीडियो वायरल होने के बाद कांग्रेस ने भाजपा पर चौतरफा हमला किया। भोपाल में सोमवार को कांग्रेस के आइटी विभाग की प्रमुख सुप्रिया श्रीनेत ने प्रश्न किया कि ईडी, आयकर और सीबीआई इस मामले में कार्रवाई कब करेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कब अपनी टीम भेजेंगे। उन्होंने नरेंद्र सिंह तोमर को मोदी मंत्रिमंडल से हटाने, उनके बेटे देवेंद्र सिंह तोमर को गिरफ्तार करने, सुप्रीम कोर्ट के सेवानिवृत्त न्यायाधीश से जांच कराने और चुनाव आयोग से कार्रवाई करने की मांग की।

प्रदेश कांग्रेस के मुख्यालय में आयोजित पत्रकारवार्ता में सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि यह बड़ा मामला और करोड़ों रुपये के कालेधन से जुड़ा है। वीडियो की प्रमाणिकता की हम पुष्टि नहीं करते हैं, लेकिन इसकी जांच होनी चाहिए। नरेंद्र सिंह तोमर इस्पात और खनन मंत्री रह चुके हैं। वीडियो में खनन कारोबारियों से करोड़ों रुपये लेने कई बैंक खातों का बंदोबस्त करने, भारतीय रिजर्व बैंक के सेवानिवृत्त आयुक्त के माध्यम से 100 करोड़ रुपये देने, राजस्थान और पंजाब की एक पार्टी से 39 करोड़ रुपये की डील की बात हो रही है। बिचौलिया किसी भाभी के नाम पार्सल आने और दिल्ली के कृष्ण मेनन मार्ग के पते की बात हो रही है। तोमर दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बंगले के सामने रहते हैं।

राजस्थान-छत्तीसगढ़ में ED-IT भेजने वाले चुप क्यों?
सुप्रिया श्रीनेत ने आरोप लगाया कि यह मामला केवल देवेंद्र से जुड़ा नहीं हो सकता है। इसके तार कई लोगों से जुड़े हो सकते हैं। अप्रैल से यह मामला चल रहा है, लेकिन मनगढ़ंत आरोप लगाकर राजस्थान और छत्तीसगढ़ ईडी और आयकर को भेजने वाली केंद्र सरकार इस पर चुप क्यों है। कांग्रेस ने हवाला के तहत प्रकरण दर्ज करने, आयकर और सीबीआई से जांच कराने, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से देश और प्रदेश को जवाब देने की मांग की है। कांग्रेस पार्टी ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त और मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से मांग की है कि बहुप्रसारित वीडियो का संज्ञान लेकर जांच के आदेश दिया जाए। काले धन को जब्त करने की कार्रवाई हो।

‘वीडियो के जरिए छवि खराब करने की कोशिश’
वीडियो मामले में नरेंद्र सिंह तोमर ने मीडिया में कहा, हमें रात को ज्ञात हुआ था कि परिवार का एक वीडियो वायरल हो रहा है, इसलिए हमने पुलिस को अपनी ओर से शिकायत दर्ज करवा दी है। उन्‍होंने कहा कि कांग्रेस जो सवाल खड़े कर रही है उसका जवाब पार्टी द्वारा पृथक से दिया जाएगा। वहीं इस मामले में देवेंद्र प्रताप सिंह तोमर ने कहा है कि इस वीडियो के माध्यम से मेरा दुष्प्रचारित किया जा रहा है और वीडियो में एडिटिंग कर मेरे विरुद्ध साजिश रची जा रही है। विरोधियों के जरिए नकारात्मक माहौल बनाया जा रहा है। इधर मुरैना एएसपी अरविंद ठाकुर ने बताया कि देवेंद्र प्रताप सिंह तोमर का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद उन्होंने इसकी शिकायत मुरैना पुलिस अधीक्षक से की है। सिविल लाइन थाना पुलिस ने मामला दर्ज किया है। मामले की जांच की जा रही है।

‘हताशा में कांग्रेस घटिया राजनीति कर रहीः पंकज’
देवेंद्र सिंह तोमर के कथित वायरल वीडियो पर कांग्रेस के आरोपों पर बीजेपी ने पलटवार किया है। बीजेपी प्रवक्ता पंकज चतुर्वेदी ने कहा कि हार की हताशा के चलते कांग्रेस घटिया राजनीति कर रही है। उन्होंने कहा, कांग्रेस इतना नीचे गिरेगी यह सोच से परे है। फर्जी वीडियो के आधार पर कांग्रेस षड्यंत्रपूर्ण राजनीति कर रही है। मामले पर FIR दर्ज हो गई है। कांग्रेस की डर्टी पॉलिटिक्स को जल्द बेनकाब किया जाएगा। संवैधानिक संस्थाओं पर भी कांग्रेस को भरोसा नहीं है। पंकज ने कहा ED और IT बीजेपी के नहीं सरकार के उपक्रम है। जनता भी इस षड्यंत्र का कांग्रेस को जवाब देगी।

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here