20.6 C
Raipur
Thursday, December 26, 2024

छत्तीसगढ़ में चुनावी ड्यूटी करने वाले कर्मचारियों को होगा 22 करोड़ 50 लाख का भुगतान, चुनाव आयोग ने जारी किया फंड

रायपुर. न्यूजअप इंडिया
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के तहत ड्यूटी करने वाले मतदान कर्मियों को जल्द ही मानदेय का भुगतान किया जाएगा। चुनाव आयोग ने छत्तीसगढ़ के पोलिंग टीम को भुगतान करने 22 करोड़ 50 लाख का फंड जारी कर दिया है। आयोग ने प्रदेश के 33 जिलों के कलेक्‍टरों को वितरण का आदेश भी जारी कर दिया है। मतदान कर्मियों में सेक्‍टर और पीठासीन अधिकारी से लेकर मतदान कर्मी, वाहन चालक के साथ तृतीय और चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी भी शामिल हैं।

बता दें कि छत्तीसगढ़ की 90 विधानसभा सीटों के लिए दो चरणों में चुनाव हुआ है। पहले चरण में 20 सीटों के लिए 7 नवंबर को वोट डाले गए। पहले फेस में 21 हजार 216 कर्मचारियों की चुनाव में ड्यूटी लगाई गई थी, जबकि 4202 कर्मचारी रिजर्व में रखे गए थे। वहीं 17 नवंबर को दूसरे चरण की 70 सीटों के लिए मतदान हुआ। इसमें 75 हजार 332 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई थी, जबकि 14 हजार 940 कर्मचारी रिजर्व में रखे गए थे।

देखें किस जिले को कितनी राशि हुई आवंटित

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here