महासमुंद. न्यूजअप इंडिया
छत्तीसगढ़ की पुलिस ने गांजा तस्करों पर फिर बड़ी कर्रवाई की है। महासमुंद जिले की पुलिस ने नशे के सामान की तस्करी को विफल करते हुए भारी मात्रा में गांजा बरामद किया है। पिथौरा पुलिस और सायबर सेल की टीम ने नेशनल हाईवे-53 पर गांजे से भरे ट्रक को जब्त किया है। पुलिस ने ट्रक से 517 किलो गांजा बरामद किया है, जिसकी कीमत 2 करोड़ 76 लाख रुपये आंकी गई है। तस्कर चावल की बोरियों के नीचे गांजा को छिपाकर रखे थे। तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़ते इससे पहले ट्रक को एक ढाबा में खड़ी करके फरार हो गए। पिथौरा की पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पिथौरा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की ट्रक में भारी मात्रा में गांजा की तस्करी की जा रही है। मुखबिर की निशानदेही पर पुलिस ने तस्करों को पकड़ने के लिए नेशनल हाइवे 53 टप्पा सेवईया के पास घेराबंदी की थी। नशे के तस्करों को पुलिस की घेराबंदी की सूचना मिल गई, जिसके बाद ट्रक का ड्राइवर और उसका साथी हाईवे पर मौजूद एक ढाबे के पास ट्रक को छोड़कर फरार हो गए। पुलिस कर्मियों ने जब ट्रक की तलाशी ली तब उसमें गांजा मिला। तस्कर ट्रक में चावल के नीचे गांजा छुपाकर तस्करी कर रहे थे। पिथौरा थाना की पुलिस अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ नारकोटिक एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है।
ओडिशा से छत्तीसगढ़ की रास्ते तस्करी
बता दें कि छत्तीसगढ़ में नशे के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। महासमुंद में इससे पहले पुलिस ने दो अलग-अलग कार्रवाई में ओडिशा से छत्तीसगढ़ के रास्ते गांजा तस्करी करते तीन तस्करों को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने दोनों मामलों में 110 किलो गांजा जब्त किया था, जिसकी बाजार में कीमत 55 लाख रुपये आंकी गई है। पहले मामले में पुलिस ने कार सवार युवक के पास से 100 किलो गांजा जब्त किया था, जबकि दूसरे मामले में बाइक पर सवार दो युवकों के पास 10 किलो गांजा मिला। दोनों ही मामलों में एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।