रायपुर. न्यूजअप इंडिया
छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को जनादेश मिलने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश ने राजभवन पहुंचकर राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। इस दौरान भूपेश बघेल ने राज्यपाल से विभिन्न मुद्दों पर बात की। राजभवन से बाहर आने के बाद भूपेश बघेल ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि हम हार की समीक्षा करेंगे, जो जनादेश है, उसको स्वीकार करते हैं। भारतीय जनता पार्टी को जीत की बधाई भी देते हैं।
भूपेश बघेल ने कहा मैंने अपना इस्तीफा राज्यपाल को सौंप दिया है। 5 साल पहले जनादेश हमें मिला था और बहुत ईमानदारी से हमने सेवा की। अभी जो जनादेश मिला है, उसका हम सम्मान करते हैं। अब हम सकारात्मक विपक्ष की भूमिका हम निभाएंगे। भूपेश बघेल ने कहा कि हार के कारणों की समीक्षा करेंगे। छत्तीसगढ़ियावाद को लेकर आगे बढ़े थे, लेकिन उस पर सफलता नहीं मिल पाई है। अभी जनादेश भाजपा को मिला है और मैं उनको बधाई देता हूं। बता दें कि छत्तीसगढ़ में 54 सीटों पर भाजपा को जीत मिली है। वहीं 35 सीटों पर कांग्रेस को जनादेश मिला है।
‘5 साल में आपसे किए हर वादे को पूरा किया‘
सोशल मीडिया एक्स पर भूपेश बघेल ने लिखा- ‘जनता का जनादेश हमेशा सिर आँखों पर रहा है। आज भी इस परिणाम को सिर झुकाकर स्वीकार करता हूँ। इस बात का संतोष है कि 5 साल में आपसे किए हर वादे को पूरा किया। वादे से ज्यादा देने का प्रयास किया और छत्तीसगढ़ महतारी की भरसक सेवा की। जनता की अपेक्षाएं और आकांक्षाएं बड़ी हैं, जनता के विवेक का सम्मान करता हूँ।’