अयोध्या. न्यूजअप इंडिया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के नागरिकों से 22 जनवरी को अयोध्या नहीं आने की अपील की है। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम विधिपूर्वक हो जाने के बाद आप अपनी सुविधा के अनुसार अयोध्या आएं। राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले मोदी शनिवार को अयोध्या आए। सभा में पीएम मोदी ने कहा कि प्रभु राम की नगरी से प्रार्थना कर रहा हूं, 22 जनवरी को जब अयोध्या में प्रभु राम विराजमान हों तो आप अपने घरों में भी श्रीराम ज्योति जलाएं और दिवाली मनाएं।
बता दें कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माणाधीन है। मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा समारोह 22 जनवरी को होगा, जिसमें पीएम मोदी फिर शामिल होंगे। श्रीराम मंदिर को लेकर देशभर में उत्सव का माहौल है। भगवान राम के ननिहाल छत्तीसगढ़ से भी 300 मीट्रिक टन सुगंधित चावल भेजा गया है, जिससे श्री रामलला का महाभोग तैयार होगा। शनिवार को छत्तीसगढ़ से चावल के 11 ट्रकों को सीएम विष्णुदेव साय ने भगवा ध्वज दिखाकर रवाना किया।
पीएम मोदी ने दिया सुरक्षा कारणों का हवाला
अयोध्या में मोदी ने रैली को संबोधित करते हुए कहा, मेरी सभी देशवासियों से एक करबद्ध प्रार्थना है कि 22 जनवरी को अयोध्या आने का मन न बनाएं। हर किसी की इच्छा है कि 22 जनवरी का साक्षी बनने वे स्वयं अयोध्या आएं, लेकिन आप भी जानते हैं कि हर किसी का आना संभव नहीं है। सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए पीएम मोदी ने कहा कि साढ़े पांच सौ साल इंतजार किया है तो कुछ दिन और इंतजार करे। भगवान राम का बहुत सुंदर दरबार बन रहा है।
23 जनवरी के बाद सुविधानुसार अयोध्या आएं
पीएम मोदी ने कहा, सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए कहा कि अयोध्या में सबका पहुंचना बहुत मुश्किल है, इसलिए देशभर के राम भक्तों से हाथ जोड़कर प्रणाम के साथ प्रार्थना है, आग्रह है कि 22 जनवरी को विधिपूर्वक कार्यक्रम हो जाने के बाद 23 जनवरी के बाद अपनी सुविधा के अनुसार अयोध्या आएं। अयोध्या आने का मन 22 जनवरी को न बनाएं। बता दें कि पीएम मोदी ने आज अयोध्या में रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट का भी उद्धाटन किया है।