21.1 C
Raipur
Tuesday, November 19, 2024

Modi 3.0: मोदी कैबिनेट में UP, बिहार और महाराष्ट्र से ज्यादा मंत्री, छत्तीसगढ़-MP, पंजाब, दिल्ली, हरियाणा सहित अन्य राज्यों से हो सकते हैं इतने मिनिस्टर

नई दिल्ली. न्यूजअप इंडिया
नरेद्र मोदी रविवार शाम को राष्ट्रपति भवन में तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगी। मोदी के साथ करीब 45 से ज्यादा सांसद कैबिनेट और राज्य मंत्री पद की शपथ लेंगे। जिन सांसदों को मंत्री बनाया जाना है, उन्हें फोन कर इसकी जानकारी दी गई। संभावित मंत्रियों के साथ मोदी ने चाय पर चर्चा भी की और 100 दिनों का एजेंडा भी तैयार कर लिया है। मोदी 3.0 कैबिनेट में सबसे ज्यादा महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश को तवज्जों दिया गया है। उसके बाद बिहार का नंबर आएगा। मध्य प्रदेश, हरियाणा, कर्नाटक और गुजरात को भी महत्व मिलेगा। आइए जानते हैं कि किस राज्य से कितने मंत्री बनाए जा सकते हैं।

उत्तर प्रदेश

  • राजनाथ सिंह – बीजेपी
  • जितिन प्रसाद – बीजेपी
  • पंकज चौधरी – बीजेपी
  • बीएल वर्मा – बीजेपी
  • अनुप्रिया पटेल – अपना दल
  • जयंत चौधरी – रालोद
  • हरदीप सिंह पुरी- बीजेपी
  • बीएल वर्मा – बीजेपी

महाराष्ट्र

  • नितिन गड़करी- बीजेपी
  • रक्षा खड़से- बीजेपी
  • प्रताप राव जाधव (शिंदे गुट)
  • पीयूष गोयल – बीजेपी
  • मुरलीधर मोहोल – बीजेपी
  • रामदास अठावले- RPI

बिहार

  • जीतन राम मांझी – हम
  • रामनाथ ठाकुर – जदयू
  • नित्यानन्द राय – बीजेपी
  • गिरिराज सिंह – बीजेपी
  • चिराग पासवान – लोजपा
  • ललन सिंह- जदयू
  • राजभूषण चौधरी – बीजेपी

मध्य प्रदेश

  • शिवराज सिंह चौहान- बीजेपी
  • ज्योतिरादित्य सिंधिया – बीजेपी
  • सावित्री ठाकुर – बीजेपी

हरियाणा

  • कृष्णपाल गुर्जर – बीजेपी
  • राव इंद्रजीत सिंह – बीजेपी
  • मनोहर लाल खट्टर – बीजेपी

कर्नाटक

  • शोभा करंदलाजे – बीजेपी
  • प्रह्लाद जोशी – बीजेपी
  • एचडी कुमारस्वामी – जेडीएस

गुजरात

  • अमित शाह – बीजेपी
  • सीआर पाटिल – बीजेपी
  • मनसुख मांडविया – बीजेपी

झारखंड

  • चंद्र प्रकाश – बीजेपी
  • अनपूर्णा देवी – बीजेपी

तेलंगाना

  • संजय बंदी – बीजेपी
  • जी किशन रेड्डी – बीजेपी

तमिलनाडु

  • के अन्नामलाई
  • निर्मला सीतारमन

आंध्र प्रदेश

  • डॉ. चंद्रशेखर पेमास्वामी -बीजेपी
  • किंजरापु राम मोहन नायडू -टीडीपी

ओडिशा

  • धर्मेंद्र प्रधान (बीजेपी)
  • मनमोहन सामल (बीजेपी)

राजस्थान

  • गजेंद्र सिंह शेखावत- बीजेपी
  • दुष्यंत सिंह – बीजेपी
  • अर्जुनराम मेघवाल

नई दिल्ली

  • हर्ष मल्होत्रा – बीजेपी

हिमाचल प्रदेश

  • जेपी नड्डा – (राज्य सभा सांसद)

पश्चिम बंगाल

  • शांतनु ठाकुर – बीजेपी

छत्तीसगढ़

  • तोखन साहू – बीजेपी

अरुणाचल प्रदेश

  • किरेन रिजिजू – बीजेपी

असम

  • सर्वानंद सोनेवाल – बीजेपी

केरल

  • सुरेश गोपी – बीजेपी

उत्तराखंड

  • अजय टम्टा – बीजेपी

पंजाब

  • रवनीत बिट्टू – बीजेपी

जम्मू

  • जीतेंद्र सिंह (बीजेपी)
Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here