26.1 C
Raipur
Wednesday, October 22, 2025

‘NEET जैसी घटना छत्तीसगढ़ में भी हो गई’, पूर्व CM भूपेश बोले- अभ्यर्थियों की दोबारा परीक्षा कराएं और दोषियों पर कार्रवाई करें…

रायपुर. न्यूजअप इंडिया
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्र की भाजपा और साय सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि NEET जैसी घटना छत्तीसगढ़ में भी हो गई है। CGTET-2024 के अभ्यर्थियों की दोबारा परीक्षा कराएं। साथ ही गड़बड़ी करने वालों पर कड़ी कार्रवाई करें…। भूपेश बघेल ने कहा कि नीट परीक्षा गड़बड़ी की देशभर में चर्चा हो रही है। उसी प्रकार की गड़बड़ी छत्तीसगढ़ में शिक्षक पात्रता परीक्षा-2024 में सामने आई है। परीक्षार्थियों को डेढ़ घंटे विलंब से OMR सीट दिया गया।

भूपेश बघेल ने कहा कि छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ बंद करो! पुनः परीक्षा का अवसर दो… आज CGTET 2024 के कुछ अभ्यर्थियों ने मुझे आवेदन सौंपा है। यह मामला गंभीर है। यह छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है। छत्तीसगढ़ शिक्षा पात्रता परीक्षा-2024 में ज़िला धमतरी के केंद्र क्रमांक 1520 महर्षि वेदव्यास शासकीय महाविद्यालय भखारा में प्रश्न पत्र और उत्तर पुस्तिका (OMR शीट) विलंब से दिए जाने के संबंध में छात्रों ने शिकायत की है।

भूपेश बघेल ने प्रेसवार्ता कर बताया कि इस गंभीर विषय को लेकर उन्होंने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को पत्र लिखकर गड़बड़ी की जांच कराने, दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने और परीक्षार्थियों को पुनः परीक्षा का अवसर देने की मांग की है। भूपेश ने कहा कि केंद्र में 400 अभ्यर्थी थे, जबकि ओएमआर सीट केवल 160 पहुंचे थे। परीक्षा केंद्र प्रभारी ने भी अभ्यर्थियों की बात नहीं सुनी। धमतरी के भखारा के अभ्यर्थियों के मामले में तत्काल कार्रवाई की जाए। पूरे देश में छात्रों के साथ अन्याय हो रहा है।

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here