20.1 C
Raipur
Thursday, November 21, 2024

भ्रष्टाचार और लापरवाही पर एक्शनः जिला सहकारी बैंक में करोड़ों की गड़बड़ी करने वाले 5 कर्मचारी बर्खास्त, 2 का डिमोशन

बिलासपुर. न्यूजअप इंडिया
छत्तीसगढ़ के जिला सहकारी बैंक की शाखाओं में एक बार फिर करोड़ों रुपये की गड़बड़ी पकड़ी गई है। भ्रष्टाचार के आरोप में कलेक्टर ने बैंक के 5 कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया गया है। वहीं 2 का डिमोशन किया गया है। यह कार्रवाई जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के स्टाफ उपसमिति की बैठक के बाद लिया गया है। जिन कर्मचारियों को सेवा से बर्खास्त किया गया है उन पर गंभीर आरोप हैं। बैंक में जमा किसानों की राशि में हेराफेरी के अलावा एक मद की राशि का उपयोग दूसरे मद में करना पाया गया है। इन कर्मचारियों द्वारा कई गई गड़बड़ी की राशि करोड़ों रुपये में है।

जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित बिलासपुर की स्टाफ उप समिति की बैठक कलेक्टर एवं प्राधिकृत अधिकारी अवनीश शरण की अध्यक्षता में आयोजित की गई थी। इसमें उपायुक्त सहकारिता एवं उप पंजीयक सहकारी संस्थाएं बिलासपुर, सदस्य उप संचालक कृषि बिलासपुर, सदस्य एवं बैंक के मुख्य कार्यपालन अधिकारी शामिल हुए। जिन कर्मचारियों पर गड़बड़ी और किसानों की जमापूंजी गबन करने का गंभीर आरोप लगा था। उसकी जांच कराई गई थी। बैठक दौरान जांच कमेटी की रिपोर्ट समिति के सामने रखी गई थी। जांच रिपोर्ट में शिकायतों की पुष्टि की गई है। जांच समिति ने इन कर्मचारियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की अनुशंसा की है। समिति की अनुशंसा पर स्टाफ समिति ने कार्रवाई की है।

इन कर्मचारियों को सेवा से हटाया और डिमोशन

  • करुणेश कुमार चंद्राकर कनिष्ठ लिपिक शाखा अकलतरा,
  • प्रवीण कुमार शर्मा, कनिष्ठ लिपिक शाखा मालखरौदा
  • विरेन्द्र कुमार आदित्य, संस्था प्रबंधक शाखा मालखरौदा
  • प्रकाशचंद कुभंज लिपिक सह कम्प्यूटर आपरेटर निलंबित (तात्कालीन शाखा करगीरोड)
  • शंशाक शास्त्री, कार्यालय सहायक प्रधान कार्यालय
  • संतोष कुमार सोनी, पर्यवेक्षक शाखा अकलतरा (डिमोशन)
  • माधव सिंह चौहान शाखा प्रबंधक, शाखा करगीरोड़ (डिमोशन)
Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here