26.1 C
Raipur
Friday, November 22, 2024

SECL सीएमओ के घर सोने-चांदी के गहने समेत 24 लाख की चोरी, कुछ दिनों में होने वाली थी बेटी की शादी

कोरबा. न्यूजअप इंडिया
छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के विकास नगर ऑफिसर कॉलोनी स्थित C-5 में SECL के CMO के घर चोरी की वारदात हुई है। सोने-चांदी के गहने और कैश समेत करीब 24 लाख रुपये बदमाशों ने पार कर दिए। बेटी की शादी के लिए सीएमओ ने यह गहने खरीदे थे। यह घटना CCTV कैमरे में भी कैद हुई है। इस घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया है। पुलिस डॉग स्क्वायड के साथ मौके पर पहुंची और मामले की तहकीकात में जुट गई। चोरी की यह वारदात कुसमुंडा थाना क्षेत्र में हुई है।

मिली जानकारी के मुताबिक चोरी की वारदात साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (SECL) कुसमुंडा चिकित्सा विभाग के मुख्य अधिकारी अरविंद कुमार के कुसमुंडा क्षेत्र अंतर्गत विकास नगर ऑफिसर कॉलोनी स्थित C-5 आवास में हुई है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। मकान मालिक और SECL के अफसर अरविंद ने बताया कि वह अपनी पत्नी के साथ काम से बाहर गए हुए थे। देर रात वापस लौटे और घर के अंदर गए तो देखा कि घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था। चोर पीछे के दरवाजे से घर के अंदर घुसे थे।

सोने-चांदी के गहने और कैश ले गए चोरी
SECL के अफसर ने इस पूरे घटना की जानकारी पुलिस को दी। जब पुलिस ने CCTV फुटेज चेक किया तो पता चला कि चोर पीछे दीवार कूदकर घर में घुसे और अलमारी में रखे लाखों के जेवरात और कैश पार कर दिया। घटना के वक्त घर पर कोई भी नहीं था। चोरों ने सूनेपन का फायदा उठाया है। बदमाशों ने घर की चोरी से पहले घर की रेकी भी की होगी। CMO अरविंद ने बताया कि उनकी एक बेटी है, जो बाहर जॉब करती है। कुछ ही दिनों बाद उसकी शादी होने वाली थी। उसी के लिए उन्होंने सोने-चांदी के गहने और कैश घर की अलमारी में रखे थे, जिसे चोरों ने पार कर दिया।

आरोपी जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे
कुसमुंडा थाना प्रभारी रूपक शर्मा ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि चोर पीछे दीवार कूदकर घर में घुसे और अलमारी में रखे लाखों के जेवरात और कैश पार कर दिया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले पर सूक्ष्मता और सघनता के साथ जांच कर रही है। आरोपी जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे। सड़कों के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here