24.4 C
Raipur
Tuesday, July 29, 2025

रेलवे टेंडर में भ्रष्टाचारः CBI ने दक्षिण मध्य रेल जोन के DRM, सीनियर DFM सहित 5 अफसरों को गिरफ्तार किया

नई दिल्ली.एजेंसी। रेलवे टेंडर जारी करने के नाम पर भ्रष्टाचार के मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने बड़ी कार्रवाई की है। CBI ने दक्षिण मध्य रेलवे के गुंतकल मंडल के डीआरएम, चार अफसर, निर्माणी कंपनी के एमडी और एक बिचौलियों को गिरफ्तार किया है। CBI ने सभी आरोपियों के खिलाफ रेलवे टेंडर आवंटन के एवज में 11 लाख रुपये की रिश्वत लेने का आरोप है। साथ ही रिश्वत के एवज में इन्हें आभूषण भी दिए गए थे, जिसे बरामद किया गया है।

नई दिल्ली स्थित सीबीआई की भ्रष्टाचार निरोधक इकाई III (AC-III) द्वारा शुरू की गई जांच के बाद ये गिरफ्तारियां की गई है। 4 जुलाई को दर्ज किए गए इस मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं और अन्य संबंधित धाराओं के तहत आरोप लगाए गए हैं। CBI ने रिश्वत मामले में दर्ज FIR के तहत गुंतकल डिवीजन (आंध्र प्रदेश) के मंडल रेलवे प्रबंधक (डीआरएम) विनीत सिंह, वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक (वरिष्ठ डीएफएम) कुंडा प्रदीप बाबू, तत्कालीन वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (वरिष्ठ डीईएन) समन्वय यू अक्की रेड्डी, कार्यालय अधीक्षक एम बालाजी और लेखा सहायक डी लक्ष्मीपाथी राजू को गिरफ्तार किया है। CBI के डीएसपी जय कुमार ने बताया कि भ्रष्टाचार की अजांच की जा रही है।

सीबीआई ने 7 जगहों पर की छापेमारी
इस मामले में सीबीआई की तरफ से बेंगलुरू में मौजूद कंपनी सीएनआर प्रोजेक्ट्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक कुप्पम रमेशकुमार रेड्डी और हैदराबाद के रहने वाले बिचौलिए एन. रहमतुल्ला को भी हिरासत में लिया है। सीबीआई ने जांच के लिए गुंतकल, अनंतपुर, नेल्लोर, तिरुपति, हैदराबाद, सिकंदराबाद और बेंगलुरु में सर्च ऑपरेशन भी चलाया, जिसमें कई आपत्तिजनक दस्तावेज और डिजिटल डिवाइस बरामद हुए हैं। फिलहाल CBI मामले की जांच कर रही है।

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here