26.1 C
Raipur
Thursday, November 21, 2024

40 खिलाड़ियों का चयन, आवासीय तीरंदाजी खेल अकादमी में लेंगे प्रशिक्षण, प्रदेश के इन जिलों से हुआ चयन…

रायपुर. न्यूजअप इंडिया
छत्तीसगढ़ में खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा रायपुर में संचालित आवासीय तीरंदाजी अकादमी के लिए 20 बालक और 20 बालिकाओं का चयन किया गया है। राज्य स्तरीय चयन ट्रायल का आयोजन 25 एवं 26 जून को रायपुर के स्वामी विवेकानंद स्टेडियम एवं खेल संचालनालय परिसर तीरंदाजी एरिना में हुआ था। खेल संचालक तनुजा सलाम के निर्देश पर नोडल अधिकारी चेतन कुमार श्रीवास प्रशासक खेल अकादमी रायपुर द्वारा चयन ट्रायल कराया गया।

चयन समिति में भारतीय खेल प्राधिकरण प्रशिक्षण केंद्र रायपुर तथा खेल एवं युवा कल्याण विभाग के (एन.आई.एस.) प्रशिक्षक शामिल रहे। चयनकर्ताओं के द्वारा खिलाड़ियों के फिटनेस से संबंधित मोटर एबिलिटी टेस्ट, मेडिकल टेस्ट, स्पोर्ट्स स्कील टेस्ट एवं मेंटल एबिलिटी टेस्ट लिये गए। निर्धारित मानकों को पूरा करने वाले खिलाड़ियों को ही प्रदर्शन के आधार पर मेरिट क्रमानुसार 13 से 17 वर्ष आयुवर्ग के खिलाड़ियों का चयन किया गया है।

प्रदेशभर से आए खिलाड़ियों ने चयन ट्रायल में भाग लिया, इसमें राज्य के जिले रायपुर से 05 बालिका और 09 बालक, सरगुजा से 07 बालिका, धमतरी से 02 बालक और 04 बालिका, महासमुंद से 05 बालिका और 02 बालक, नारायणपुर से 03 बालक, बिलासपुर से 01 बालक, कोण्डागांव से 01 बालक एवं गरियाबंद जिले से 01 बालिका का चयन किया गया है। इन चयनित खिलाड़ियों को 10 दिवस के भीतर अकाद9मी में प्रवेश दिया जाएगा। यदि चयनित खिलाड़ी में से कोई प्रवेश लेने में असमर्थ रहता है, तो प्रतीक्षा सूची में से मेरिट के आधार पर प्रवेश देने की कार्यवाही की जाएगी।

खेल अकादमी में प्रवेश लेने वाले खिलाड़ियों को खेल अकादमी संचालन नियम-2014 के अंतर्गत निःशुल्क आवास, भोजन, शैक्षणिक सुविधा, परिधान, प्लेइंग किट, दुर्घटना बीमा एवं प्रतियोगिताओं में सहभागिता आदि सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। आवासीय खेल अकादमी के खिलाड़ियों को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खेलने के लिए तैयार किया जाएगा। इसके लिए राज्य शासन के द्वारा एन.आई.एस. प्रशिक्षकों की भर्ती की गई है। समय समय पर अंतर्राष्ट्रीय स्तर के तीरंदाजी खिलाड़ियों एवं प्रशिक्षकों को खेल अकादमी में आमंत्रित कर विशिष्ट प्रशिक्षण का आयोजन भी कराया जाएगा।

Latest news
Related news

1 COMMENT

  1. I just wanted to compose a small remark to thank you for some of the amazing recommendations you are giving out here. My incredibly long internet look up has at the end been recognized with brilliant know-how to write about with my company. I ‘d assert that most of us visitors actually are unquestionably endowed to live in a remarkable site with many marvellous professionals with valuable strategies. I feel rather blessed to have used your entire web page and look forward to plenty of more awesome moments reading here. Thank you once more for all the details.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here