14.1 C
Raipur
Friday, November 22, 2024

13 लाख रुपये का इनाम, 8 सालों से तीन राज्यों की पुलिस को थी तलाश, सरेंडर करने पहुंची खूंखार महिला नक्सली…

कवर्धा. न्यूजअप इंडिया
छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले में 13 लाख रुपये की एक इनामी महिला नक्सली ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया है। उक्त महिला माओवादी ‘एमएमसी जोनल कमेटी’ के अंतर्गत टांडा/मलाजखंड ‘एरिया कमेटी’ की सदस्य थीं। सरेंडर करने वाली महिला नक्सली का नाम रानीता उर्फ़ हिड़मे कोवासी (22 वर्ष) है। कोवासी के सिर पर छत्तीसगढ़ में पांच लाख रुपये, मध्यप्रदेश में 3 लाख रुपये तथा महाराष्ट्र में 5 लाख रुपये यानी कुल 13 लाख रुपये का इनाम घोषित है।

कवर्धा पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव ने बताया कि आत्म समर्पित महिला नक्सली पिछले 8 सालों से संगठन में सक्रिय रही। मलाजखंड एरिया कमेटी सदस्य रंजीता पर 13 लाख का इनाम था। जिला खैरागढ़, छुईखदान, गंडई क्षेत्र अंतर्गत 3, जिला बालाघाट मध्य प्रदेश क्षेत्र अंतर्गत 19 नक्सली घटनाओं में शामिल रही है। एसपी ने कहा कि सरकार की नीति के अलावा लगातार नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलाए जा रहे हैं। अभियान से प्रभावित होकर जिले के अंदरूनी क्षेत्र में लगातार नवीन सुरक्षा कैंप स्थापित कर पुलिस के बढ़ते प्रभाव से नक्सली ने आत्मसमर्पण कर रहे हैं।

फोर्स के दबाव में बैकफुट पर माओवादी
आत्मसमर्पण करने पर नक्सली रंजीता को पुनर्वास नीति के तहत 25 हजार रुपये दिया गया। वहीं छत्तीसगढ़ शासन से 5 लाख रुपये जल्द ही दिया जाएगा। रंजीता पर छत्तीसगढ़ में 5 लाख रुपये, मध्य प्रदेश राज्य में 3 लाख रुपये और महाराष्ट्र राज्य में 5 लाख रुपये इनाम घोषित है। महिला नक्सली पर कुल 13 लाख का इनाम घोषित है। एसपी अभिषेक पल्लव ने कहा कि माओवादी गतिविधियों पर अंकुश लगाने एंटी नक्सल ऑपरेशन और गश्त सर्चिंग में वृद्धि हुई है। फोर्स के दबाव से नक्सली बैकफुट पर हैं। माओवादी कैडर में दहशत दिखाई दे रहा है।

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here