20.1 C
Raipur
Thursday, November 21, 2024

कीचड़ से सनी सड़क पर लेटते हुए जनसुनवाई में पहुंचा किसान, कलेक्टर से गुहार, साहब… बहुत परेशान हूं… मेरा यह काम करवा दो…

खंडवा. न्यूजअप इंडिया
मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में जन सुनवाई के दौरान अजब-गजब नजारा देखने को मिला। एक किसान एसडीएम दफ्तर से जमीन पर लेटते हुए कलेक्टर ऑफिस तक पहुंचा। किसान की मांग थी कि उसकी जमीन पर दबंगों ने कब्जा कर लिया है। उसने कई जगह आवेदन दिया, लेकिन सुनवाई नहीं हुई। एसडीएम दफ्तर भी गए, लेकिन समस्या का हल नहीं हुआ। इसलिए अब उसने विरोध का यह तरीका अपनाया है। जन सुनवाई के समय किसान अपने विकलांग पिता के साथ कलेक्टर से मिलने पहुंचा था। किसान को कलेक्टर ने 7 दिन के अंदर समस्या का निदान करने का आश्वासन दिया है।

खंडवा जिले के सेहजला गांव में रहने वाला किसान श्याम मंगलवार को जन सुनवाई में कीचड़ से सनी हालत में पहुंचा। पीड़ित किसान जन सुनवाई में पहुंचने से पहले एसडीएम कार्यालय गया था। उसका आरोप है कि उस मांग पर सुनवाई नहीं हुई, इसलिए वह एसडीएम कार्यालय से कीचड़ से पटी सड़क पर लेटते हुए कलेक्टर कार्यालय पहुंचा। किसान का कहना है कि उसकी जमीन पर दबंगों ने कब्जा कर लिया है। दबंगों ने जमीन पर अवैध निर्माण भी कर लिया। उसने कई जगह आवेदन दिया, लेकिन सुनवाई नहीं हो रही। इसलिए उसने विरोध का यह तरीका अपनाया है।

7 दिन में समस्या का समाधान करेंगे कलेक्टर
किसान ने अपनी समस्या कलेक्टर के सामने रखी। कलेक्टर ने किसान की समस्या सुनने के बाद 7 दिन में निराकरण करने का आश्वासन दिया है। जिला कलेक्टर अनूप कुमार सिंह ने बताया कि एक किसान जन सुनवाई में आया था। उनकी समस्या थी कि उनकी जमीन का सीमांकन नहीं हो रहा है। उनकी जमीन पर किसी ने अतिक्रमण कर लिया है। मैंने एसडीएम को समस्या से अवगत करा दिया है। अगले 7 दिन में उसकी समस्या का समाधान हो जाएगा। कलेक्टर अनूप सिंह ने कहा कि उनके संज्ञान में यह मामला पहली बार आया है।

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here