20.1 C
Raipur
Thursday, November 21, 2024

महादेव सट्टा की अब CBI करेगी जांच, गृह मंत्री विजय शर्मा बोले- केस एंजेसी को सौंपने जा रही साय सरकार, 70 अलग-अलग थानों में FIR…

रायपुर. न्यूजअप इंडिया
छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित महादेव सट्टा घोटाले की जांच केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) कर सकती है। बुधवार को गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार महादेव बेटिंग ऐप का मामला सीबीआई को सौंपने जा रही है। प्रदेश के करीब 70 थानों में अलग-अलग FIR दर्ज है। इस पर प्रक्रिया जारी है और कुछ समय में निर्णय हो जाएगा। महादेव सट्टा में पिछली सरकार के कई सफेदपोश नेता, राज्य शासन के अफसर और कई पार्टी से जुड़े नेताओं के नाम सामने आए हैं।

बता दें कि साजा के बिरनपुर और छत्तीसगढ़ PSC घोटाला के बाद यह तीसरा मामला होगा, जो साय सरकार CBI को सौंपने जा रही है। ED के मुताबिक केस में प्रदेश के कई सीनियर नेता, अधिकारियों और कारोबारियों के नाम दर्ज हैं। तथाकथित मीडिया पर्सन के नाम भी सामने आए हैं। ऐप के जरिए क्रिकेट, बैडमिंटन, टेनिस, फुटबॉल और चुनाव जैसे खेलों में भी अवैध सट्टा लगाया जाता है। अवैध सट्टे के नेटवर्क के जरिए ऐप का जाल तेजी से फैला। सबसे ज्यादा खाते छत्तीसगढ़ में खोले गए। एसीबी-ईओडब्ल्यू की जांच अभी इसे लेकर जारी है। लगातार कई छापे भी पड़ रहे हैं।

लॉ एंड ऑर्डर और नक्सल मामलों पर होगी चर्चा
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के छत्तीसगढ़ दौरे को लेकर प्रदेश के गृह मंत्री विजय शर्मा ने कहा कि विभिन्न विषयों पर चर्चा होनी है। लॉ एंड ऑर्डर और विशेष रूप से नक्सल मामलों पर चर्चा होगी और संयुक्त रणनीति के आधार पर काम करेंगे। छत्तीसगढ़ में अमित शाह के आकांक्षाओं के अनुरूप काम हुआ है। उनके आगमन से जनता और अफसर उत्साहित है। प्रदेश में कानून को हाथ में लेने वाले बख्शे नहीं जाएंगे। अपराधियों पर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है।

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here