बलौदाबाजार. न्यूजअप इंडिया
छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में गुरुवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या कर दी गई है। सभी की लाश एक घर में मिली। जादू टोने के शक में एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या से गांव में दहशत है। जिन लोगों की हत्या की गई है, उसमें 11 महीने का मासूम भी शामिल है। हत्याकांड की जानकारी मिलते ही पूरे गांव में मातम है। पुलिस ने तीन संदेहियों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ जारी है।
मिली जानकारी के मुताबिक हत्या का यह मामला कसडोल थाना क्षेत्र के ग्राम छरछेद का है। यहां एक ही परिवार के 4 लोगों की निर्मम हत्या कर दी गई। आरोपियों ने टोनही के संदेह में हत्या की वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस ने शक के आधार पर तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया है। तीनों से पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है। मृतकों में चैतराम केंवट, जमुना बाई केंवट, जमुना बाई का छोटा बच्चा, यशोदा बाई केंवट शामिल है। पुलिस ने रामनाथ पाटले, दीपक पाटले, दिल कुमार पाटले को हिरासत में लिया है।
पुलिस मामले की जांच कर रहीः एसपी
बलौदाबाजार एसपी विजय अग्रवाल ने बताया कि छरछेद में आज शाम घटना हुई, जिसमें एक ही परिवार के चार लोगों की बेरहमी से हत्या की गई हैं। देखने पर ऐसा प्रतीत होता है कि कुल्हाड़ी या टंगिया से मारा गया है। तीन संदेहियों से पूछताछ की जा रही हैं। FSAL की टीम घटनास्थल का मुआयना करेगी फिर आगे की कार्रवाई करेगी। फिलहाल आगे की कार्रवाई हम कर रहे हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस जल्द ही मामले का खुलासा करेगी। इधर इस हत्याकांड से गांव में दहशत है। स्थानीय लोगों की मानें तो जादू-टोना के शक में हत्या होने की आशंका जता रहे हैं।
Wonderful site. Lots of useful information here. I am sending it to several pals ans also sharing in delicious. And certainly, thanks for your sweat!