29.1 C
Raipur
Friday, October 18, 2024

BJP विधायक के नाम पर हॉस्टल सुपरिटेंडेंट से एक लाख की डिमांड, अधीक्षिका ने कहा- मेरे पास रुपये नहीं… कांग्रेस ने किया Audio viral…

रायपुर. न्यूजअप इंडिया
छत्तीसगढ़ के चित्रकोट विधानसभा से जुड़ा एक ऑडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें कन्या छात्रावास की अधीक्षिका से पद पर बने रहने के लिए एक लाख रुपये की डिमांड की जा रही है। यह ऑडियो चित्रकोट विधानसभा के बास्तानार ब्लॉक में संचालित कन्या छात्रावास का बताया जा रहा है। ऑडियो में जिस व्यक्ति द्वारा पैसों की मांग की जा रही है, वह बास्तानार का मंडल संयोजक है। ऑडियो में वह स्थानीय भाजपा विधायक विनायक गोयल का हवाला दे रहा है।

वायरल वीडियो में अधीक्षिका पैसे देने में असमर्थता जता रही है। वह यह भी बता रही है कि इससे पहले तो कभी ऐसी डिमांड नहीं थी। अभी पैसे नहीं है। अगर किसी दूसरे को नियुक्ति करना है तो कर दीजिए…। पैसे की यह मांग आदिम जाति मंडल संयोजक द्वारा की गई थी, जिसे अब विभाग ने पद से हटा दिया है। इधर विधायक विनायक गोयल ने स्पष्ट किया है कि उन्हें इस मामले की कोई जानकारी नहीं थी और दोषी व्यक्ति को जेल भेजा जाएगा। इधर मामला तूल पकड़ते ही मंडल संयोजक को पद से हटा दिया गया है। इधर कांग्रेस पार्टी ने इस ऑडियो को सोशल मीडिया X पर शेयर कर विष्णुदेव साय की सरकार पर हमला बोला है।

कांग्रेस पार्टी ने भाजपा सरकार पर बोला हमला
छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने अपने अधिकारिक सोशल मीडिया X पर इस ऑडियो को पोस्ट कर लिखा- ‘चित्रकूट विधायक विनायक गोयल आदिवासी बच्चों के हिस्से का निवाला निगलने में लगे हैं। आदिवासी अंचलों में हॉस्टल अधीक्षक नियुक्ति में लगातार विष्णुदेव सरकार के कारनामे सामने आ रहे हैं। नियुक्ति के बदले 5-5 लाख रुपये मांगे जा रहे हैं। इधर चित्रकूट विधानसभा में नवनियुक्त हॉस्टल अधीक्षिका से मंडल संयोजक 1 लाख रुपये की डिमांड कर रहे हैं वो भी विधायक विनायक गोयल के इशारों में’। कांग्रेस द्वारा ऑडियो को वायरल करने के बाद हड़कंप भी मच गया है।

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here