25.7 C
Raipur
Friday, September 20, 2024

सरकारी नौकरीः छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग में 650 पदों पर होगी भर्ती, वित्त विभाग की हरी झंडी, जानिए किस पद पर कितनी वैकेंसी…

रायपुर. न्यूजअप इंडिया
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पहल पर राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ एवं बेहतर बनाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। अस्पतालों में उन्नत चिकित्सकीय उपकरण के साथ-साथ स्वास्थ्य कर्मियों की भर्ती भी की जा रही है। प्रदेश में दूरस्थ अंचलों में चिकित्सकीय सेवाओं की बेहतर सुविधा लोगों को मिल सकें, इस बात को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य विभाग में 650 पदों का शीघ्र भर्ती के निर्देश दिए हैं। जल्द ही इसका नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा।

मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद वित्त विभाग द्वारा स्वास्थ्य विभाग में रिक्त विभिन्न 650 पदों पर भर्ती की मंजूरी भी मिल गई है। वित्त विभाग द्वारा स्वास्थ्य विभाग को स्टॉफ नर्स, टेक्नीशियन, ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक, ड्रेसर, वार्ड ब्वाय, वार्ड आया आदि के कुल 650 पदों पर भर्ती के लिए अनुमति मिली है। अस्पतालों में स्वास्थ्य कर्मी भर्ती के लिए सरकार द्वारा जल्द ही नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। इसके बाद ऑनलाइन ऑवेदन लिए जाएंगे।

स्वास्थ्य विभाग में इन पदों पर होगी भर्ती

  • स्टॉफ नर्स – 225
  • सायकेट्रिक नर्स – 5
  • ओ.टी. टेक्नीशियन – 15
  • डेंटल टेक्नीशियन – 5
  • ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक (पुरुष एवं महिला) – 100-100
  • सहायक ग्रेड-3 पद पर 25
  • फार्मासिस्ट ग्रेड-2 पद पर 25
  • ड्रेसर ग्रेड-1 पद पर 50
  • वार्ड ब्वाय एवं वार्ड आया के 50-50
Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here