रायपुर. न्यूजअप इंडिया
छत्तीसगढ़ में कांग्रेसी शासनकाल के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मीडिया सलाहकार रहे रुचिर गर्ग ने कांग्रेस पार्टी को नमस्ते कर दिया है। गर्ग ने अपना इस्तीफा प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज को भेज दिया है। रुचिर गर्ग ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष को भेजे इस्तीफे में लिखा- मैं कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहा हूं। मैं किसी भी तरह की सक्रिय अथवा निष्क्रिय राजनीति से अलग होकर एक बार फिर पत्रकारिता में ही संभावनाएं तलाशना चाहता हूं। छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव से पहले गर्ग के इस्तीफे से कांग्रेस में हलचल मच गई है।
बता दें कि रुचिर गर्ग वरिष्ठ पत्रकार हैं। उन्होंने प्रिंट और टीवी मीडिया में सालों तक अपनी सेवाएं दी हैं। 2018 विधानसभा चुनाव के पहले उन्होंने कांग्रेस पार्टी ज्वाइन की थी। 2018 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस रिकॉर्ड सीटों के साथ सरकार बनाने में कामयाब रही। सरकार बनने के बाद भूपेश बघेल मुख्यमंत्री बने और उन्होंने रुचिर गर्ग को अपना मीडिया सलाहकार बनाया था। पत्रकार सुरक्षा कानून का ड्राफ्ट भी उन्होंने तैयार कराया था। हालांकि कैबिनेट से मंजूरी और विधानसभा से विधेयक पास होने के बाद भी यह कानून अब तक छत्तीसगढ़ राजभवन में ही अटका हुआ है।
राहुल गांधी ने दिलाई थी सदस्यता
वरिष्ठ पत्रकार रुचिर गर्ग का राजनीति में प्रवेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी के माध्यम से हुआ था। राहुल गांधी ने ही 2018 में उन्हें कांग्रेस की सदस्यता दिलाई थी। अब कांग्रेस से इस्तीफा के बाद अब वे वापस पत्रकारिता में लौट सकते हैं। खालिश पत्रकार रहे रूचिर गर्ग सियासी कॅरियर के दौरान भी राजनीति से दूर ही रहे।
डिजिटल मीडिया हो सकता है ठिकाना
मौजूदा दौर में जिस तरह से प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया की दुर्दशा है, उसे देखते हुए माना जा रहा है कि रुचिर गर्ग डिजिटल मीडिया की ओर रुख कर सकते हैं। प्रयोगवादी पत्रकारिता में यकीन रखने वाले रुचिर गर्ग यदि डिजिटल मीडिया में आते हैं तो यहां भी कुछ नया देखने को मिल सकता है। गर्ग के इस्तीफा के बाद मीडिया जगत में काफी चर्चा है।