27.6 C
Raipur
Saturday, August 2, 2025

रायपुर में 226 किलो गोमांस बरामद, बेसहारा गायों को काटकर बेचते थे, अलग-अलग एरिए में होती थी सप्लाई, विहिप और बजरंग दल का हंगामा…

  • गौहत्या के विरोध में विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल का रायपुर में प्रदर्शन, सड़क पर बैठकर पढ़ते रहे हनुमान चालीसा

रायपुर. न्यूजअप इंडिया
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के आजाद चौक मोमिनपारा में पुलिस ने 226 किलो गोमांस बरामद किया। इस मामले में छह लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों में पिता-पुत्र भी शामिल हैं। बजरंग दल और गोसेवकों की सूचना पर पुलिस ने दुलदुल गली स्थित मकान में दबिश दी थी। यहां गोमांस के साथ पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा का समीर मंडल पकड़ा गया, जबकि आरोपी आटो चालक फरार है। गोमांस बरामद होने से निकाय चुनाव से पहले रायपुर का माहौल गरमा गया है। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्तओं ने एसपी दफ्तर के सामने धरने पर बैठ गए हैं।

रायपुर पुलिस ने छापा मारकर प्लास्टिक की अलग-अलग थैलियों में गोमांस के साथ उपयोग में लाया गया बड़ा चाकू, तराजू सहित अन्य सामान जब्त किया है। पुलिस ने जब्त मांस को लैब भेजा, जहां से इसके गोमांस होने की पुष्टि हुई है। पुलिस इस मांस का अंतिम संस्कार करेगी। रायपुर एसएसपी डॉ. लाल उम्मेद सिंह ने मीडिया को बताया कि आरोपितों ने विधानसभा रोड स्थित धनेली के एक मैदान में दो बेसहारा गायों को काटा था। आटो से मांस लेकर घर लाए और कुछ लोगों को बेचा भी है।

पुलिस के हाथ लगी डायरी में क्लाइंट के नाम
एसएसपी डॉ. लाल उम्मेद सिंह ने बताया कि पुलिस के हाथ आरोपियों की एक डायरी भी लगी है, जिसमें क्लाइंट्स के नाम हैं। अलग-अलग क्लाइंट्स को किलो के भाव में गोमांस की सप्लाई की जाती थी। पुलिस और गहराई से जांच कर रही है। आशंका है कि इन गौमांस को शहर में अलग-अलग जगह पर खपाया जाता था। इनके पास एक बड़ी शादी में गौमांस सप्लाई करने का ऑर्डर भी था। पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।

विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल का प्रदर्शन
छत्तीसगढ़ के रायपुर में विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता एसपी ऑफिस के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं। मोमिनपारा में गोमांस मिलने के बाद गौहत्या ने मामले में लेकर हिंदू संगठन में आक्रोश है। इस दौरान मामले को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस बल भी तैनात किया गया है। बजरंग दल के कार्यकर्ता कलेक्टोरेट घेराव करने के लिए बड़ी संख्या में एकत्रित हुए हैं। दरअसल, प्रदर्शनकारी आजाद चौक थाने के टीआई को निलंबित करने की मांग कर रहे हैं। प्रदर्शनकारी कलेक्टोरेट चौक पर बैठे हैं। वहीं चारों तरफ से वाहनों की आवाजाही रोक दी गई है। पुलिस ने घड़ी चौक, कलेक्टोरेट के पास ट्रैफिक डायवर्ट किया है। बजरंग दल के कार्यकर्ता सड़क पर बैठकर हनुमान चालीसा पाठ पढ़ रहे हैं।

गौ तस्करी करने वालों को सीएम की कड़ी चेतावनी
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने रायपुर में गौमांस बिक्री के आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद बड़ा बयान दिया है। उन्होंने गौमाता की तस्करी करने वालों को चेतावनी देते हुए कहा कि यह न केवल गंभीर अपराध है, बल्कि यह सनातन आस्था और सामाजिक सद्भाव को गहरा आघात पहुंचाने वाला कृत्य है। उन्होंने अपराधियों से कहा कि या तो सुधर जाएं या छत्तीसगढ़ छोड़ दें। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि इस तरह के अपराधियों के लिए प्रदेश में कोई जगह नहीं है।

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here