19.1 C
Raipur
Saturday, January 18, 2025

छत्तीसगढ़ में एक मार्च से पहले पूरे हो जाएंगे नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव, बोर्ड परीक्षा नहीं होगी प्रभावित…

रायपुर. न्यूजअप इंडिया
छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों को लेकर अहम जानकारी सामने आयी है। राज्य निर्वाचन आयुक्त अजय सिंह ने कहा कि 1 मार्च के पहले नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव पूरे हो जाएंगे। चुनाव के चलते बोर्ड परीक्षा प्रभावित नहीं होगी। प्री-बोर्ड एग्जाम भी प्रभावित न हो इसका ख्याल रखा जाएगा। उन्होंने बताया कि यह चुनाव कितने चरण में होंगे इस पर अभी मंथन बाकी है।

बता दें कि आज ही राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त अजय सिंह ने अधिकारियों की बैठक ली है। चुनाव की तैयारियों और मतदाता सूची के बारे में चर्चा हुई। बैठक के बाद जानकारी देते हुए राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव ने बताया कि चुनाव आयोग की सारी तैयारी पूरी हो गई है। जिलों के कलेक्टर, एसपी ने अपनी तैयारी रिपोर्ट पेश की है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सुरक्षित और पारदर्शी चुनाव संपन्न कराएंगे।

निर्वाचन आयुक्त अजय सिंह के साथ बैठक में प्रदेश के सीएस, डीजीपी भी शामिल हुए। उनके साथ ही आबकारी, परिवहन, शिक्षा, पंचायत, नगरीय निकाय विभाग के शीर्ष अधिकारी भी मौजूद रहे। प्रदेश के तमाम कलेक्टर और एसपी भी वीडियो कॉन्फ्रेंस से बैठक में जुड़े। बैठक में नगरीय निकाय चुनाव की फाइनल तैयारी की समीक्षा की गई। नगरीय निकाय और पंचायत चुनावों को लेकर यह अनुमान लगाए जा रहे हैं कि 20 जनवरी तक प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लागू हो जाएगी। ऐसी चर्चा है कि नगरीय निकाय चुनाव एक चरण और पंचायत चुनाव तीन चरणों में हो सकते हैं।

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here