40 C
Raipur
Friday, March 14, 2025

भिलाई में बनेगा एक और रिकॉर्डः एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज होगा डॉक्टर संतोष राय इंस्टीट्यूट PC का नाम…

भिलाई. न्यूजअप इंडिया
शिक्षा जगत में कॉमर्स की जलती हुई मशाल लेकर चलने वाले डॉक्टर संतोष राय और उनकी टीम डॉ. संतोष राय इंस्टीट्यूट पीसी का नाम 26 जनवरी को एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज करने जा रही है। इस रिकॉर्ड में मानव श्रृंखला से 28 राज्य के अलग-अलग वेशभूषा में भारत लिखा जाएगा। इस तरह की अनोखी पहल अब तक किसी ने नहीं किया है। डॉ. संतोष राय इंस्टीट्यूट के इस पहल से इस्पात नगरी भिलाई सहित छत्तीसगढ़ का नाम दुनिया में गौरवान्वित होगा।

प्रख्यात कॉमर्स गुरु डॉ. संतोष राय ने बताया कि जल्द ही भिलाई के डॉ. संतोष राय इंस्टीट्यूट पीसी का नाम एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज होने वाला है। हमारी टीम दिल्ली में गणतंत्र दिवस 26 जनवरी को मानव श्रंखला के माध्यम से 28 राज्य के अलग-अलग वेशभूषा में भारत लिखकर प्रदर्शन करने वाले हैं। इस मानव श्रंखला में लगभग 200 से अधिक लोग जुड़ेंगे। कॉमर्स गुरु डॉ. संतोष राय ने कहा कि आज बच्चों का प्रोत्साहित करना जरूरी है।

कॉमर्स गुरु डॉ. संतोष राय ने कहा कि हम कुछ करेंगे तभी वे सीखेंगे। यदि आपमें कुछ कर गुजरने की चाहत है तो अपनी मंजिल पाने के लिए मेहनत तो करना ही पड़ती है। इसके साथ ही कुछ अलग हटकर भी करने का जुनून होना चाहिए। ऐसा करने से आपको जो ऊर्जा मिलती है, वह मंजिल पाने की राह को और आसान कर देती है। मेहनत से सभी अपने करियर को अच्छे से चमका सकते हैं। कुछ अच्छा कर सकते हैं। परिश्रम की सफलता की सबसे बड़ी चाबी है।

26 जनवरी 2025 को आयोजित होने वाले कार्यक्रम की जानकारी देते हुए सह आयोजक रोटरी क्लब ऑफ भिलाई स्टील सिटी डॉक्टर विकास फिटनेस एवं फ्लैश अकादमी द्वारा बताया गया कि यह रिकॉर्ड अपने आप में ही एक अनोखा रिकॉर्ड है। इस प्रकार का प्रयास पहले किसी के द्वारा नहीं किया गया। इस रिकॉर्ड के ख्याल से संस्था के सभी सदस्य अति उत्साहित हैं। इस्पात नगरी भिलाई के नाम एक अनोखा रिकॉर्ड बनेगा। भिलाई का नाम दुनिया में चमकेगा।

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here