31.1 C
Raipur
Saturday, February 22, 2025

पूर्व प्रधान पाठक के घर डकैती, बेटी की शादी के लिए रखे गहने-नकदी लेकर फरार हुए नाकाबपोश बदमाश…

लोरमी. न्यूजअप इंडिया
फिल्मी स्टाइल में डकैती का दुस्साहस केवल राजधानी रायपुर और बड़े शहरों तक ही सीमित नहीं रह गया है। प्रदेश के गांव में भी बाकायदा पूरी प्लानिंग के साथ इस तरह की घटना को अंजाम दिया जा रहा है। ताजा घटना लोरमी ब्लॉक के मसना की है, जहां नकाबपोशों ने पूर्व प्रधान पाठक के घर से एक किलो चांदी, 10 तोला सोने के आभूषण सहित तीन लाख रुपये नगदी लेकर फरार हो गए। सूचना पर एसपी भोजराम पटेल पुलिस टीम के साथ गांव पहुंचे।

डकैती घटना को लेकर पीड़ित पूर्व प्रधान पाठक द्वारिका दास वैष्णव ने बताया कि रात करीबन 8 बजे उनकी पत्नी और बच्ची की मौजूदगी में नकाबपोशों ने घर का दरवाजा खटखटाया। दरवाजा खोलते ही तीन नकाबपोश अंदर घुसते ही उनकी कनपटी पर बंदूक सटाकर घर में रखे सामान और नगदी रकम को निकालने कहा। डकैती के दौरान नकाबपोशों ने बुजुर्ग दंपती के हाथ बांध दिए थे। जानकारी के अनुसार, इस घटना को 6 लोगों ने अंजाम दिया।

आरोपी जल्द पुलिस गिरफ्त में होंगेःएसपी
तीन लोग घर के बाहर मोटरसाइकिल को चालू कर घर के अंदर डकैती करने गए, वहीं तीन आरोपी बाहर निगरानी कर रहे थे। डकैती को अंजाम देने के बाद 6 आरोपी मौके से फरार हो गए। पीड़ित बुजुर्ग ने बताया कि बेटी की शादी के लिए उन्होंने जो गहने और नकदी रकम घर में रखे थे उसे डकैत लेकर फरार हो गए हैं। पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। आरोपी जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे।

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here