36.1 C
Raipur
Wednesday, March 12, 2025

नया शराब घोटाला: 13 करोड़ से ज्यादा की एक्सपायरी बीयर छत्तीसगढ़ से वापस भेजा, नष्ट करने के बजाय दुकानों में खपा दिया…

BHOPAL. न्यूजअप इंडिया
मध्य प्रदेश में एक बड़े घोटाले का पर्दाफाश हुआ है, जिसमें छत्तीसगढ़ से एक्सपायरी डेट की वजह से वापस भेजी गई बीयर को मध्य प्रदेश के बाजार में खपा दिया गया। इस मामले को दबाने के लिए आबकारी विभाग ने बीयर को नष्ट करने का दावा किया और एक प्रेस नोट जारी किया। प्रेस नोट में आबकारी विभाग ने नष्ट की गई बीयर की कीमत करीब 4 करोड़ 20 लाख रुपये बताई, जबकि असल कीमत 13 करोड़ 22 लाख रुपये से ज्यादा है।

इस मामले में आबकारी विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं। मामले सामने आने के बाद मुख्य सचिव ने इसकी जांच के आदेश दिए हैं। मामला अब आला अधिकारियों तक पहुंच गया है। राजनीतिक गलियारों में भी इसकी खूब चर्चा हो रही है। दरअसल, छत्तीसगढ़ से वापस भेजी गई सोम कंपनी की 13 करोड़ रुपये की एक्सपायरी बीयर को मध्य प्रदेश के बाजार में बेचे जाने का मामला सामने आया है। मामले को दबाने के लिए आबकारी विभाग ने रिकॉर्ड में बीयर को नष्ट करना दिखा दिया है। इसके लिए प्रेस नोट भी जारी किया गया। बीयर की वास्तविक कीमत 13 करोड़ 22 लाख रुपये है, लेकिन विभाग ने नष्ट करने की कीमत 4 करोड़ 20 लाख रुपये बताई है।

50 ट्रक भरकर छत्तीसगढ़ भेजी गई थी बीयर
बता दें कि सोम कंपनी की हंटर बीयर 50 ट्रकों में भरकर मध्य प्रदेश से छत्तीसगढ़ भेजी गई थी। कुल 55,090 पेटी बीयर की एक्सपायरी डेट निकल गई थी, इसलिए इसे सितंबर 2024 में मध्य प्रदेश वापस भेजा गया, लेकिन छत्तीसगढ़ से बीयर वापस लाने के लिए आबकारी आयुक्त से अनुमति नहीं ली गई और फिर इसे मध्य प्रदेश की शराब दुकानों में बेच दिया गया। मामले को दबाने के लिए आबकारी विभाग के रायसेन के प्रभारी जिला आबकारी अधिकारी ने प्रेस रिलीज जारी कर दावा किया कि यह बीयर 21 जनवरी 2025 को नष्ट कर दी गई।

कुछ घंटों में इतनी बीयर नष्ट करना असंभव
बीयर वापस लाए जाने के चार महीने बाद दावा किया गया कि एक ही दिन में करीब 55,090 क्रेट यानी करीब 50 ट्रक बीयर कुछ ही घंटों में नष्ट कर दी गई, जो कि अवास्तविक है। इस मामले को लेकर आबकारी आयुक्त ने सितंबर 2024 में रायसेन के प्रभारी जिला आबकारी अधिकारी को भी नोटिस जारी किया था। छत्तीसगढ़ से वापस भेजी गई सोम कंपनी की 13 करोड़ रुपये की एक्सपायरी बीयर को मध्य प्रदेश के बाजार में बेचे जाने का मामला सुर्खियों में है।

निर्यात बीयर को वापस लेने का प्रावधान नहीं
आबकारी विभाग ने नष्टीकरण की गई बीयर की कीमत 4 करोड़ 20 लाख रुपए बताई है। जबकि, इसकी अनुमानित कीमत 13 करोड़ 22 लाख रुपए से अधिक है। सोम की हंटर बांड बियर की बाजार कीमत 220 रुपए प्रति बॉटल के करीब है। प्रति बॉटल 200 रुपए भी मानें तो एक पेटी यानी 12 बॉटल बीयर 24 सौ रुपए की होती है। इस तरह से 55 हजार 90 पेटी की कीमत 13 करोड़ 22 लाख रुपये से अधिक होगी। आबकारी एक्ट में निर्यात बीयर को वापस लेने का कोई प्रावधान नहीं है, लेकिन सोम डिस्टलरी में यह बीयर किसकी परमिशन से ली गई या फिर तस्करी करके लाई गई है। इसका भाड़ा किसने दिया। वाहन किसके थे, बिना अनुमति बड़ी संख्या में बीयर डिस्टलरी के अंदर प्रवेश कैसे करा दी गई? इस सवालों के गोलमाल जवाब दिए जा रहे हैं।

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here