42.6 C
Raipur
Saturday, April 19, 2025

छत्तीसगढ़ पुलिस का कमाल : ऑल इंडिया टूर्नामेंट में IPS सूरज सिंह और DSP आकर्षि कश्यप की जोड़ी ने जीता गोल्ड मेडल…

DURG. न्यूजअप इंडिया.कॉम
अखिल भारतीय पुलिस बैडमिंटन एवं टेबल टेनिस टूर्नामेंट की मिक्सड डबल्स स्पर्धा में छत्तीसगढ़ का परचम लहराया है। स्पर्धा में छत्तीसगढ़ ने पहली बार गोल्ड मेडल और रजत पदक भी अपने नाम किया। यह आयोजन केरल के क्षेत्रीय खेल केन्द्र राजीव गांधी इंडोर स्टेडियम कदवंथरा, एर्नाकुलम में 11 से 15 अप्रैल तक हुआ। अखिल भारतीय पुलिस बैडमिंटन और टेबल टेनिस टूर्नामेंट में छत्तीसगढ़ ने 43 टीमों के बीच पदक तालिका में तीसरे स्थान प्राप्त किया।

बैडमिंटन और टेबल टेनिस में छत्तीसगढ़ ने कुल 11 पदक जीते। केरल के कोचीन में आज 5 दिवसीय कार्यक्रम का समापन हुआ। इससे पहले चंडीगढ़ में छत्तीसगढ़ ने 5 पदक जीते गए थे। सूरज सिंह परिहार आईपीएस और आकर्षि कश्यप डीएसपी की जोड़ी ने स्वर्ण पदक हासिल किया। वहीं मिक्सड डबल्स में आईपीएस भावना गुप्ता और मिजोरम के मोरमुता की जोड़ी को रजत पदक मिला है।

DSP आकर्षि कश्यप ने जीते 3 गोल्ड मेडल
ऑल इंडिया पुलिस बैडमिण्टन क्लस्टर 2024-25 का आयोजन राजीव गांधी रीजनल इण्डोर स्टेडियम, कोच्चि, केरल में हुआ, जिसमें देश के विभिन्न प्रदेशों एवं अर्द्ध सैनिक बलों के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। छत्तीसगढ़ पुलिस की ओर से दुर्ग जिले में पदस्थ प्रशिक्षु डीएसपी आकर्षि कश्यप ने प्रतियोगिता में भाग लेकर विभिन्न संवर्ग में 3 गोल्ड मेडल जीत कर छत्तीसगढ़ पुलिस के साथ-साथ दुर्ग पुलिस का नाम रोशन किया है।

दुर्ग IG गर्ग और SP शुक्ला ने दी बधाई
राजपत्रित संवर्ग बैडमिंटन एकल महिला स्पर्धा में प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल जीता। वहीं राजपत्रित संवर्ग युगल महिला प्रतियोगिता में अपने साथी खिलाड़ी भावना गुप्ता, भापुसे के साथ अपने विरोधियों को 21-5, 21-8 से पराजित कर गोल्ड मेडल प्राप्त किया। राजपत्रित संवर्ग मिश्रित युगल प्रतियोगिता में अपने साथी खिलाड़ी सूरज सिंह परिहार भापुसे के साथ विरोधी पक्ष को 21-11, 21-8 से पराजित कर गोल्ड मेडल को अपने नाम से किया। इस उल्लेखनीय सफलता के लिए दुर्ग आईजी रामगोपाल गर्ग, दुर्ग एसपी जितेन्द्र शुक्ला ने डीएसपी आकर्षि कश्यप को बधाई दी।

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here