नई दिल्ली। सहारा समूह की 4 कमेटियों में देशभर के करीब 2.5 करोड़ लोगों के 1.12 लाख करोड़ रुपये फंसे हैं। केंद्र सरकार ने पैसा वापस करने ऑनलाइन आवेदन की व्यवस्था जुलाई में रिफंड पोर्टल लॉन्च कर किया था। पोर्टल पर आवेदन करने वाले कुछ लोगों को अगस्त में पहली किस्त के तहत राशि मिल चुकी है। जबकि बाकी पैसा भी जल्द जारी होने वाला है। जिन लोगों ने अब तक पोर्टल पर आवेदन नहीं किया है, वे तुरंत यह काम ऑनलाइन कर लें।
बता दें कि केंद्र सरकार ने 4 अगस्त 2023 को पहले चरण के तहत सहारा ग्रुप के निवेशकों को 10-10 हजार रुपये की किस्त जारी की थी। पहले चरण में निवेशकों को करीब 11 लाख 20 हजार रुपये लौटाये गये हैं। वहीं, सहारा ग्रुप में करीब 2.5 करोड़ देशवासियों के 1.12 लाख करोड़ रुपये फंसे हुए हैं। यह रकम कई चरणों में लोगों को लौटाई जाएगी। अब दूसरे चरण की प्रक्रिया तेजी से चल रही है। सितंबर में दूसरी बार लोगों के खातों में पैसा आने की संभावना है।
अब तक 20 लाख से ज्यादा आवेदन पहुंचे
केंद्र सरकार ने 18 जुलाई को ‘सीआरसीएस-सहारा रिफंड पोर्टल’ लॉन्च करते हुए कहा था कि पहले चरण में 1.7 करोड़ निवेशकों को 10,000 रुपये तक का रिफंड मिलेगा, इसके लिए 5,000 करोड़ का फंड मिला था। लेकिन, 4 अगस्त को मात्र 112 लोगों को ही राशि जारी की गई है। वहीं, रिफंड पोर्टल पर 20 लाख से ज्यादा लोगों ने आवेदन किया है। आवेदनों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। केंद्र की इस योजना से निवेशकों को जल्द पैसा मिलने की उम्मीद है।
रिफंड पाने यह काम करना है जरूरी
- आवेदकों को सहारा रिफंड पोर्टल पर पंजीकरण कराना अनिवार्य है।
- मोबाइल से आधार लिंक होना जरूरी है।
- जिस बैंक खाते में रिफंड जमा करना है, उसका आधार लिंक होना जरूरी है।
- सहारा रिफंड पोर्टल https://mocrefund.crcs.gov.in पर भी आवेदन कर सकते हैं।
- दावा अनुरोध मंत्रालय की वेबसाइट https://cooperation.gov.in पर भी किया जा सकता है।
रिफंड पाने यहां से करें ऑनलाइन आवेदन
अगर आपका पैसा सहारा ग्रुप की सोसायटियों में फंसा है तो उसे वापस पाने के लिए आपको रिफंड पोर्टल पर आवेदन करना होगा। आप यह आवेदन प्रक्रिया कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) पर जाकर कर सकते हैं। रिफंड पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीयन भी कर सकते हैं। सरकार ने सभी सीएसी केंद्रों को आवेदकों के मार्गदर्शन के लिए दिशानिर्देश जारी किए हैं।