24.5 C
Raipur
Wednesday, July 30, 2025

“भिलाई की सुहानी को रूस के SPIEF-2025 में शामिल होने का आमंत्रण”… SPIEF क्यों महत्वपूर्ण है जानिए…

BHILIA. न्यूजअप इंडिया.कॉम
छत्तीसगढ़ की एक युवा प्रतिभा ने अंतरराष्ट्रीय मंच पर देश का नाम रोशन किया है। युवा मामलों एवं खेल मंत्रालय में कार्यरत सुहानी पांडे को “28वें सेंट पीटर्सबर्ग अंतरराष्ट्रीय आर्थिक मंच (SPIEF 2025)” में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया है। यह प्रतिष्ठित वैश्विक सम्मेलन 18 से 21 जून 2025 के बीच रूस के सेंट पीटर्सबर्ग शहर में आयोजित होगा।

यह आमंत्रण रूस के राष्ट्रपति के संरक्षण में कार्य कर रही Roscongress Foundation की ओर से दिया गया है, जिसे रूसी राष्ट्रपति के सलाहकार एंटोन कोब्याकोव द्वारा हस्ताक्षरित किया गया है। SPIEF को विश्व के अग्रणी आर्थिक मंचों में गिना जाता है, जिसमें हर वर्ष वैश्विक आर्थिक मुद्दों पर गहन विचार-विमर्श किया जाता है।

SPIEF 2024 में 139 देशों के 22,000 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया था और 6.4 ट्रिलियन रूबल से अधिक के 1,073 समझौतों पर हस्ताक्षर हुए थे। इस मंच पर उभरते हुए देशों और वैश्विक समुदाय की भागीदारी से आर्थिक नवाचार और सहयोग को नई दिशा मिलती है।

सुहानी पांडे का इस अंतरराष्ट्रीय मंच पर चयन, न केवल उनके पेशेवर कौशल का प्रमाण है, बल्कि यह भी दर्शाता है कि भारत की युवा पीढ़ी वैश्विक चर्चाओं और निर्णयों में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए पूरी तरह तैयार है। सुश्री सुहानी, भिलाई निवासी डॉ. श्रवण पांडेय और डॉ. रचना पांडेय की सुपुत्री हैं।

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here