19.2 C
Raipur
Thursday, December 26, 2024

घरेलू गैस सिलेंडर 200 रुपये सस्ता, रक्षाबंधन पर PM मोदी का बड़ा तोहफा, छत्तीसगढ़ में यह है कीमत

दिल्ली-रायपुर। बढ़ती महंगाई के बीच केंद्र की मोदी सरकार ने जनता को राहत देते हुए घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 200 रुपये की कटौती कर दी है। केंद्र सरकार ने रक्षाबंधन के त्यौहार से पहले देश की सभी महिलाओं को यह खास तोहफा दिया है। सरकार ने 200 रुपये की अतिरिक्त छूट उज्ज्वला योजना के तहत भी दिया है। उज्जवला योजना के तहत प्रति सिलेंडर में अब 400 रुपये का लाभ गैर कनेक्श्नधारी महिलाओं को मिलेगा।

नई दिल्ली में 14.2 KG वाले LPG सिलेंडर की कीमत फिलहाल 1,103 रुपये थी। बुधवार से कम होकर 903 रुपये हो गई है। मुंबई में LGP की कीमत 1,102 रुपये थी, जो घटकर 902 रुपये हो गई है। छत्तीसगढ़ में सिलेंडर पहले 1175 रुपये था, जो अब घटकर 995 रुपये हो गया है। छत्तीसगढ़ के उज्जवला कनेक्शनधारियों को प्रति सिलेंडर में पहले और अब मिलाकर कुल 400 रुपये की सब्सिडी मिलेगी। 1 अगस्त को देश की तेल कंपनियों ने कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दामों को 100 रुपये कम किया था। उस वक्त घरेलू एलपीजी की कीमतों में कोई बदलाव नहीं मिला था।

75 लाख उज्ज्वला कनेक्शन देगी केंद्र सरकार
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि केंद्र सरकार आने वाले दिनों में 75 लाख उज्ज्वला कनेक्शन देगी, जिससे कुल पीएमयूवाई (PMUY) लाभार्थियों की संख्या 10.35 करोड़ हो जाएगी। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 2016 में पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई एक सरकारी योजना है। योजना में मूल रूप से गरीबी रेखा से नीचे की महिलाओं को मुफ्त एलपीजी कनेक्शन देना है। इस योजना का गरीब महिलाओं को चूल्हे के धुओं से मुक्ती प्रदान करना भी है।

डॉ. रमन और सरोज ने जताया PM का आभार
गैसे की कीमत में 200 रुपये कमी होने पर छत्तीसगढ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्यम वर्ग और उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों के लिए बड़ी राहत दी है। कुल 33 करोड़ एलपीजी कनेक्शन धारकों को प्रति सिलिंडर पर ₹200 की यह राहत रक्षाबंधन पर एक बड़ा उपहार है। राज्यसभा सांसद और भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. सरोज पांडेय ने कहा कि धुल और धुआं से मुक्ति दी। उन्होंने महिलाओं को सम्मान दिया है। प्रधानंमत्री ने घरेलू गैस में 200 रुपये कम करके अपने राष्ट्रभ्राता होने का धर्म निभाया है। उनका बहुत-बहुत आभार

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here