26 C
Raipur
Saturday, August 30, 2025

छत्तीसगढ़ के नेशनल पार्क इलाके में पुलिस-नक्सली एनकाउंटर, 10 लाख का इनामी माओवादी ढेर, मिलिट्री कंपनी का स्नाइपर था…

BIJAPUR. न्यूजअप इंडिया.कॉम
छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में पुलिस-नक्सलियों के बीच मुठभेड़ की खबर है। एनकाउंटर में नक्सलियों के टॉप स्नाइपर के मारे जाने की खबर है। जिस पर 10 लाख रुपये का इनाम घोषित था। बीजापुर जिले के नेशनल पार्क इलाके में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच यह मुठभेड़ हुई है। मारे गए नक्सली की पहचान सोढ़ी कन्ना के रूप में हुई है जो माओवादी संगठन के मिलिट्री कंपनी का स्नाइपर था। वह जगरगुंडा थाना क्षेत्र के किस्तारम का निवासी बताया जा रहा है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ सरकार ने इस खूंखार नक्सली पर 10 लाख का इनाम घोषित कर रखा था। शनिवार को एंटी नक्सली ऑपरेशन लांच किया गया था। डीआरजी-सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ऑपरेशन पर रवाना हुई थी। तभी बीजापुर के नेशनल पार्क इलाके में नक्सलियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक नक्सली मारा गया है। सोढ़ी कन्ना टेकलगुड़ियम क्षेत्र में माओवादी गतिविधियों, धरमारम कैंप पर हमले समेत कई बड़ी नक्सल वारदातों में शामिल रहा है। वह सीसीएम माड़वी हिडमा का सहयोगी था और बटालियन में स्नाइपर के रूप में कार्यरत था। उसके मारे जाने से माओवादी संगठन को स्नाइपर क्षमताओं के लिहाज से बड़ा नुकसान हुआ है।

मानसून में भी चल रहा ऑपरेशन
बता दें कि पिछले महीने 22 जून को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह रायपुर आए थे। उन्होंने कहा कहा था कि नक्सलियों को इस बार बरसात में भी सोने नहीं देंगे। बारिश के दिनों में भी उनके खिलाफ एंटी नक्सल ऑपरेशन जारी रहेगा। केंद्रीय गृहमंत्री के इस संदेश के बाद छत्तीसगढ़ में पहली बार मानसून के दौरान भी एंटी नक्सल ऑपरेशन जारी है। बता दें कि केंद्र सरकार ने छत्तीसगढ़ से मार्च-2026 तक नक्सलवाद को खत्म करने की डेडलाइन तय की है।

बैकफुट पर माओवादी संगठन
बता दें कि बस्तर संभाग में सीआरपीएफ, स्पेशल टॉस्क फोर्स, छत्तीसगढ़ आर्म्स फोर्स, बस्तर फाइटर, कोबरा बटालियन, डीआरजी और पुलिस बल का ज्वाइंट ऑपरेशन चल रहा है। बस्तर संभाग के जिलों नारायणपुर, बीजापुर, दंतेवाड़ा, सुकमा और कांकेर में लगातार नक्सल ऑपरेशन चल रहे हैं। बीहड़ जंगलों में फोर्स के कैंप खुलने से माओवादी संगठन बैकफुट पर हैं। हाल के मुठभेडों में कई केंद्रीय स्तर के नक्सली नेता मारे गए हैं, जिन पर करोड़ों रुपये के इनाम घोषित थे।

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here