BALRAMPUR. न्यूजअप इंडिया.कॉम
छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने एक रिश्वतखोर पटवारी को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। पटवारी को एसीबी ने शंकरगढ़ रेस्ट हाउस में 15 हजार रुपये लेते हुए गिरफ्तार किया है। पटवारी पैसे नहीं देने पर काम को लटका रहा था। एसीबी की टीम आरोपी से पूछताछ कर रही है और आगे न्यायालय में पेश करने की तैयारी है। एसीबी के जाल में सबसे ज्यादा राजस्व के कमर्चारी पकड़े जा रहे हैं। राजस्व में कोई भी काम बिना पैसे के नहीं होता।
मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी पटवारी महेंद्र कुजूर ने प्रार्थी से सीमांकन के एवज में 20 हजार रुपये की डिमांड की थी। इसकी शिकायत प्रार्थी ने एसीबी (भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो) से कर दी। मामले की शिकायत मिलने पर एसीबी ने योजनाबद्ध ढंग से जाल बिछाया और पटवारी को रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोच लिया। वर्तमान में एसीबी की टीम आरोपी से पूछताछ कर रही है और आगे की कार्रवाई जारी है। रिश्वतखोरी के खुलासे से राजस्व विभाग में हड़कंप मच गया है।
54 हजार रिश्वत लेते अकाउंटेंट गिरफ्तार
बता दें कि एक दिन पहले एसीबी की टीम ने बीएमओ कार्यालय मुंगेली में पदस्थ अकाउंटेंट बृजेश सोनवानी को 54 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा था। यह कार्रवाई तखतपुर के रियांश होटल के पास स्थित एक ढाबे में की गई थी। ग्राम फंदवानी निवासी ललित सोनवानी ने 30 जून को स्वास्थ्य पर्यवेक्षक के पद से सेवानिवृत्त हुआ है। उन्होंने 5 जुलाई को एसीबी बिलासपुर में शिकायत दर्ज कराई थी। उसने बताया कि ग्रेच्युटी और अन्य देयकों के भुगतान के लिए जब वह बीएमओ कार्यालय पहुंचा तो अकाउंटेंट बृजेश सोनवानी ने 61 हजार रुपये की रिश्वत मांगी है।
