रायपुर. न्यूजअप इंडिया
छत्तीसगढ़ में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) का एक्शन लगातार जारी है। गुरुवार को ACB की टीम ने दबिश देकर दो रिश्वतखोर अफसरों को गिरफ्तार किया है। सरायपाली में टीम ने उप पंजीयक कार्यालय में छापा मारा। उप पंजीयक लीली पुष्पलता बेग को 26 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। वहीं गौरेला-पेंड्रा मरवाही जिले में एसीबी ने मनरेगा के लोकपाल को 25 हजार रुपये की रिश्वत के साथ गिरफ्तार किया है। एसीबी की इस कार्रवाई से दोनों जगहों पर हड़कंप मच गया। दोनों ही मामले में एसीबी ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा के तहत केस दर्ज किया है।
मिली जानकारी के मुताबिक महासमुंद जिले के सरायपाली में उप पंजीयक लीली पुष्पलता बेग के खिलाफ लंबे समय से घूसखोरी की लगातार शिकायतें मिल रही थी। उनके खिलाफ कुछ राजनीति पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा ऑफिस के बाहर आंदोलन भी किए गए थे। सरायपाली क्षेत्र के बड़े पंधी निवासी आवेदक भूपेंद्र पटेल को उप पंजीयक द्वारा कुछ दिन पहले जमीन रजिस्ट्री के एवज में 26 हजार रुपये की घूस मांगी गई थी। आवेदक ने ACB मुख्यालय में उक्त मामले की शिकायत कर दी। शिकायत सही पाए जाने के बाद गुरुवार को ACB की 11 सदस्यीय टीम ने उप पंजीयक कार्यालय में दबिश दी। उप पंजीयक लीली पुष्पलता बेग को पैसा लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
मनरेगा लोकपाल 25 हजार रिश्वत लेते पकड़ाया
इधर गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में एसीबी की टीम ने मनरेगा के लोकपाल को 25 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। पीड़ित गौरेला जनपद पंचायत के कार्यक्रम अधिकारी की शिकायत पर यह कार्रवाई की गई है। पेंड्रा जनपद पंचायत के लोकपाल मनरेगा वेदप्रकाश पांडेय को गिरफ्तार कर छह सदस्यीय एसीबी की टीम गौरेला जनपद के सभागार ले गई। गौरेला जनपद पंचायत के कार्यक्रम अधिकारी रोशन सराफ ने शिकायत दर्ज कराई थी। उनके कार्यकाल के एक तालाब खुदाई की जांच लोकपाल वेदप्रकाश पांडेय द्वारा की जा रही है। मामले का निराकरण करने वेदप्रकाश रिश्वत मांग रहा था। शिकायत के बाद एसीबी की टीम ने लोकपाल मनरेगा के कार्यालय में दबिश दी और गिरफ्तार किया है।
Deference to author, some fantastic entropy.