26.1 C
Raipur
Thursday, November 21, 2024

मिलावट का खेल! बोतल में पानी मिलाकर बेची जा रही शराब, नकली ढक्कन और होलोग्राम से हो रहा काम और अवैध कमाई…

रायपुर. न्यूजअप इंडिया
छत्तीसगढ़ के कई वाइन शॉप में शराब में पानी की मिलावट का खेल बड़ी तेजी से चल रहा है। आबकारी तक मदिरा प्रेमियों की कई शिकायत भी पहुंच रही है। मिलावट का यह खेल लाइसेंसधारी शराब दुकानों में हो रहा है। आबकारी विभाग के अफसर खुद इस बात को मान रहे हैं। लाइसेंसधारी दुकानों पर शराब में मिलावट के खेल को पकड़ने की बातें भी हो रही है। वहीं भिलाई, रामानुजनगर, शिवनंदनपुर, बिश्रामपुर, जांजगीर-चांपा, तोरवा में पानी मिला शराब बेचने का मामला पहले ही खुल चुका है।

छत्तीसगढ़ में शराब की भारी बिक्री होती है। अवैध कमाई के लिए शराब की बोतल में पानी मिलाने के बाद फिर से उसे पैक किया जा रहा है। बोतल को पैक करने के लिए नकली ढक्कन और होलोग्राम तक लगाए जा रहे हैं। शराब में चल रही मिलावट से लोगों के स्वास्थ्य पर भी असर पड़ सकता है। शराब में मिलावट को लेकर सेल्समैन से विवाद की बातें भी सामने आते रहे हैं। पिछली सरकार में मिलावटी शराब और नकली होलोग्राम से कमाई का मामला खुल चुका है।

प्रीमियम दुकानों में मिलावटी शराब
भिलाई के सिविक सेंटर सहित अनेक प्रीमियम दुकानों पर आबकारी उड़नदस्ता ने दबिश दी तो गड़बड़ी पकड़ में आई। सिविक सेंटर की प्रीमियम दुकान में निर्धारित दर से अधिक पर शराब बेच रहा सेल्समैन पकड़ा गया। वहीं सूर्या मॉल स्थित प्रीमियम शराब दुकान में सिग्नेचर शराब की 6 बोतलें ऐसी भी जब्त की गई, जिसमें पानी मिलाकर बेचा जा रहा था। इन बोतलों में तकनीकी जुगाड़ का प्रयोग कर कुछ शराब निकाल पानी मिलावट कर फूल दाम पर बेचा जा रहा था।

देर रात शराब में होती है मिलावट
छत्तीसगढ़ के कोरिया में शराब में मिलावट कर बेचने की बातें कुछ दिनों पहले सुर्खियों में आई थी। अभी हाल ही में बेमेतरा जिले में मिलावटी शराब मिलने की चर्चा है। कुछ लोगों को पुलिस थाने में लाकर पूछताछ भी हुई थी। ज्यादा कमीशन मांगने की बातें सामने आई है। मदिरा प्रेमियों का कहना है कि पूरा सेटिंग से चल रहा है। शराब में मिलावट का काम देर रात किया जाता है। इस संबंध में अधिकारी शिकायत मिलने पर दुकानों की जांच की बात कहते हैं।

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here